Delhi High Court: BJP नेता डॉ. सुब्रह्मण्यम स्वामी ने दिल्ली हाई कोर्ट में राहुल गांधी की नागरिकता रद्द करने को लेकर याचिका दायर की है.
18 August, 2024
Delhi High Court: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ सकती हैं. पूर्व राज्यसभा सांसद और BJP नेता डॉ. सुब्रह्मण्यम स्वामी ने दिल्ली हाई कोर्ट में उनके खिलाफ याचिका दायर की है. उन्होंने राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता रद्द करने को लिए गृह मंत्रालय को आदेश देने की मांग की है. माना जा रहा है कि दिल्ली हाई कोर्ट इस मामले में अगले हफ्ते सुनवाई कर सकता है.
पांच साल पहले की थी शिकायत
सुब्रमण्यम स्वामी ने अपनी याचिका में लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ दायर की गई याचिका पर स्टेटस रिपोर्ट देने के लिए गृह मंत्रालय को आदेश देने की भी अपील की. सुब्रमण्यम स्वामी का कहना है कि उन्होंने 5 साल पहले गृह मंत्रालय को राहुल गांधी की नागरिकता को लेकर शिकायत की थी. लेकिन गृह मंत्रालय ने अब तक इस मामले में कोई फैसला नहीं लिया है.
राहुल गांधी के पास है ब्रिटिश पासपोर्ट
दायर की गई याचिका में कहा गया है कि 6 अगस्त, 2019 को सुब्रमण्यम स्वामी ने ब्रिटिश गृह मंत्रालय को पत्र लिखा था कि वह ब्रिटिश नागरिक है और उनके पास ब्रिटिश पासपोर्ट है.उन्होंने अपनी याचिका में कहा है कि भारतीय नागरिक होने के नाते कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारतीय नागरिकता अधिनियम के साथ संविधान के अनुच्छेद 9 का उल्लंघन किया है. इसलिए वह भारतीय नागरिक नहीं हो सकते हैं. उन्होंने कहा है कि अपनी शिकायत के संबंध में उन्होंने गृह मंत्रालय को कई एप्लिकेशन दिया, लेकिन ना तो कोई कार्रवाई की गई और ना ही उन्हें इसके बारे में कोई सूचना दी गई है.
यह भी पढ़ें : हरियाणा चुनाव की घोषणा के अगले ही दिन JJP को लगा बड़ा झटका, पूर्व मंत्री देवेंद्र बबली ने छोड़ी पार्टी