Kolkata Doctor Murder Case: महिला डॉक्टरों की ड्यूटी टाइम से लेकर उनकी सुरक्षा को लेकर ममता बनर्जी सरकार ने नए नियम बनाए हैं.
18 August, 2024
Kolkata Doctor Murder Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या के विरोध में देश भर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. वहीं, अब इस मामले के बाद पश्चिम बंगाल सरकार एक्शन में नजर आ रही है. ममता बनर्जी सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए नए नियम बनाए हैं. महिला डॉक्टरों की ड्यूटी टाइम से लेकर उनकी सुरक्षा को लेकर नियम बनाए गए हैं.
बैकफुट पर आ गई ममता सरकार
नियम के तहत महिला डॉक्टरों के लिए काम करने का समय 12 घंटे से अधिक नहीं होना चाहिए. इसके साथ ही कहा गया है कि संभव हो तो महिलाओं को नाईट ड्यूटी नहीं देना चाहिए. इस घटना के बाद ममता बनर्जी सरकार बैकफुट पर आ गई है. 14 अगस्त की देर रात अस्पताल में की गई तोड़फोड़ के बाद पुलिस सुरक्षा पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं. ममता बनर्जी सरकार अब महिला डॉक्टरों को सुरक्षित माहौल देने की कोशिश कर रही है.
क्या बनाए गए नए नियम ?
- महिलाओं के लिए शौचालय सहित अलग से विश्राम कक्ष होना अनिवार्य है.
- रात्रि में महिला स्वयंसेवकों को ‘रैटरर साथी’ नाम के बल को तैनात किया जाएगा.
- हर जगह CCTV होने चाहिए, जिससे निगरानी की जाएगी.
- आपातकाल स्थिति के लिए 112 स्थापित की जाएगी.
- ‘विशाखा समिति’ का करना होगा गठन .
- महिला सुरक्षा से संबंधित कार्यक्रम हर जिलों में किए जाएंगे.
- रात के समय में पुलिस महिला कॉलेजों, अस्पतालों और महिला छात्रावासों की गश्त करेगी.
- सभी स्टॉफ के पास होना चाहिए पहचान पत्र.
- सुरक्षा गार्ड पुरुष और महिला दोनों होने चाहिए.
यह भी पढ़ें : राहुल गांधी की नागरिकता रद्द करने को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर, जल्द हो सकती है सुनवाई