Kolkata Rape-Murder Case : कोलकाता रेप और मर्डर मामले में दो डॉक्टर पर पीड़िता की पहचान उजाकर करने और सोशल मीडिया कथित तौर पर फेक न्यूज फैलाने का आरोप लगा है. इस केस में पुलिस ने समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है.
18 August, 2024
Kolkata Rape-Murder Case : कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला डॉक्टर का रेप और उसकी हत्या के बाद सोशल मीडिया पर कथित तौर पर फेक न्यूज फैलाने को लेकर पुलिस एक्शन मोड में आ गई है. अब कोलकाता पुलिस ने पूर्व BJP सांसद लॉकेट चटर्जी (Locket Chatterjee) और दो डॉक्टरों को कथित तौर पर अफवाह फैलाने और पहचान का खुलासा करने के लिए समन जारी किया है. इन तीन व्यक्तियों के अलावा 57 अन्य लोगों को भी समन भेजा गया है.
दोपहर 3 बजे तक पूछताछ के लिए बुलाया
कोलकाता पुलिस ने बताया कि डॉ. कुणाल सरकार और डॉ. सुवर्ण गोस्वामी को रविवार को दोपहर करीब 3 बजे कोलकाता पुलिस मुख्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया है. वहीं, प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. सरकार ने बताया कि उन्हें भी पुलिस की तरफ से नोटिस मिला है. लेकिन मैं रविवार को पुलिस के सामने पेश नहीं हो पाऊंगा, क्योंकि मैं शहर से बाहर हूं, जिसकी सूचना मैंने कोलकाता पुलिस को दे दी है.
मेरी टिप्पणी से हुई राष्ट्रीय स्तर पर हलचल
डॉक्टर सरकार ने कहा कि मुझे नहीं पता है कि मुझे क्यों बुलाया गया है, लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ टिप्पणियों से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हलचल होने के बाद पुलिस ने मेरे खिलाफ समन जारी किया है. वहीं, बर्धमान जिले के उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने डॉ. गोस्वामी ने कहा कि उन्हें पुलिस की तरफ से अभी तक कोई समन नहीं मिला है. लेकिन पुलिस ने समन क्यों जारी किया है इसके बारे में मुझे बता नहीं है, जबकि मैं किसी भी जांच में शामिल नहीं हूं. लेकिन इसके बाद भी मैं पुलिस को हरसंभव जांच में सहयोग करूंगा.
यह भी पढ़ें- राहुल गांधी की नागरिकता रद्द करने को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर, जल्द हो सकती है सुनवाई