Bulandshahr Road Accident: बुलंदशहर के जिलाधिकारी ने इस घटना की पुष्टि कर दी है. बुलंदशहर के जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने कहा कि यह घटना बहुत बड़ी है.
18 August, 2024
Bulandshahr Road Accident: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में रक्षाबंधन से पहले बहुत बड़ा हादसा हो गया है. रविवार की दोपहर बस और पिकअप वाहन की जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई. वहीं,20 से ज्यादा लोग घायल हैं. जानकारी के मुताबिक पिकअप में 20 से ज्यादा लोग सवार थे. बुलंदशहर के जिलाधिकारी ने इस घटना की पुष्टि कर दी है. बुलंदशहर के जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने कहा कि यह घटना बहुत बड़ी है. उन्होंने बताया कि घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह घटना बुलंदशहर के सलेमपुर में यह दुर्घटना बदायूं-मेरठ राज्य राजमार्ग पर हुई.
21 लोग जिला अस्पताल में कराए गए भर्ती
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही हादसे की जांच में जुट गई. बुलंदशहर के जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने बताया कि रविवार की दोपहर 1 बजे के करीब एक पिकअप वाहन गाजियाबाद से संभल की ओर जा रहा था. वहीं एक प्राइवेट बस बुलंदशहर की तरफ विपरीत दिशा से आ रही थी. तभी बुलंदशहर के सलेमपुर में पिकअप की टक्कर एक प्राइवेट बस से हो गई. उन्होंने कहा कि हादसा काफी बड़ा है. 21 लोग जिला अस्पताल में आए हैं. डॉक्टर्स उनका इलाज कर रहे हैं. पूरी टीम तैनात की गई है. उन्होंने कहा कि CMO (Chief Medical Officer) पूरी जानकारी ले रहे हैं.
यह भी पढ़ें: जयपुर के कई अस्पतालों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, अलर्ट पर पुलिस प्रशासन
मृतकों में ज्यादातर संभल और अलीगढ़ के
बुलंदशहर के जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि घायलों को जल्द से जल्द उपचार मिले. 4 गंभीर रूप से घायलों को मेरठ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया है और उन्हें और अन्य अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा उपचार मिले. उन्होंने कहा कि मृतकों में ज्यादातर संभल और अलीगढ़ के लोग हैं. वहीं, कुछ लोग नरौरा के भी रहने भी वाले हैं. एक मृतक की पहचान नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि दोनों गाड़ियों की फिटनेस सही थी और परमिट भी सही था.
यह भी पढ़ें: कोलकाता दुष्कर्म कांड के बाद जागी ममता सरकार, महिलाकर्मियों की सुरक्षा के लिए लिया बड़ा फैसला