Rajya Sabha Election : तेलंगाना कांग्रेस की विधायक दल की मीटिंग में मनु सिंघवी को राज्यसभा उपचुनाव का उम्मीदवार बनाने के लिए सहमति दे दी है. वहीं, उम्मीदवार ने कहा कि मैं काफी सम्मानित महसूस कर रहा हूं.
19 August, 2024
Rajya Sabha Election : कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने सोमवार को तेलंगाना से राज्यसभा उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया. इस दौरान राज्य के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी (CM Revanth Reddy), उनकी कैबिनेट, तेलंगाना में पार्टी मामलों की AICC दीपा दास मुंसी भी मौजूद रही. तेलंगाना में सत्तारूढ़ कांग्रेस विधायक दल ने रविवार की रात मनु सिंघवी को समर्थन दे दिया.
तेलंगाना की अदालती कार्रवाई में मदद करेंगे सिंघवी
मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रेवंत रेड्डी ने रविवार को बैठक के बाद कहा कि मनु सिंघवी को कांग्रेस विधायकों, सांसदों और विधान परिषदों से मिलवाया गया. मुख्यमंत्री ने कहा कि तेलंगाना के विभाजन के बाद कई तरह विवाद सामने आए है, विभिन्न मुद्दों को सुलझाने के लिए मनु सिंघवी हमारे राज्य के लिए काफी महत्वपूर्ण उम्मीदवार साबित हो सकते हैं. खासकर अदालतों में तेलंगाना की चिंताओं और समस्याओं को उजागर करने का काम करेंगे.
मैं काफी सम्मानित महसूस कर रहा हूं
वहीं, मनु सिंघवी ने कहा कि तेलंगाना राज्य से राज्यसभा उम्मीदवार के रूप में पार्टी ने मुझे चुना इसके लिए मैं काफी सम्मानित महसूस कर रहा हूं. साथ ही उन्होंने भारत राष्ट्र समिति (BRS) छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने वाले केशव राव से मुलाकात की. बता दें कि केशव राव के BRS छोड़ने के बाद राज्यसभा से त्यागपत्र दे दिया, जिसके बाद ही तेलंगाना की सीट खाली हुई और अब उस पर उपचुनाव हो रहा है. वहीं, 119 सीटों वाली तेलंगाना विधानसभा में कांग्रेस के पास विधायकों की ताकत 65 है.
यह भी पढ़ें- अब 30 मिनट में पूरा होगा साहिबाबाद से मेरठ का सफर, यहां जानिए किराया, सुविधा समेत Full Details