Kamala Harris Love Story : अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के पति डगलस एमहॉफ अपनी लव स्टोरी के किस्से को लेकर काफी चर्चाओं में है. उन्होंने बताया कि कैसे उनकी मुलाकात हैरिस से हुई.
21 August, 2024
Kamala Harris Love Story : अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (Kamala Harris) के पति डगलस एमहॉफ (Douglas Emhoff) ने मंगलवार को अपनी लव स्टोरी के बारे में डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन में मंच से एक किस्सा साझा किया. उन्होंने बताया कि साल 2013 में अपनी पत्नी कमला हैरिस से उनकी एक ब्लाइंड डेट पर मुलाकात हुई थी. वहीं, अपनी पहली पत्नी से तलाक लेने के बाद उनके बेटे कोल और बेटी एला ने उनको पहली बार ब्लाइंड डेट पर जाने के लिए बोला था.
नंबर मिलने के बाद छोड़ा अजीब सा वॉयसमेल
डगलस एमहॉफ ने बताया कि वह एक क्लाइंट के पास विवादास्पद मुद्दे पर चर्चा करने के लिए गए थे और उसके बाद वह काफी खुश हो गया. जब उसने मुझे पहली बार ब्लाइंड डेट पर सेट करने की पेशकश की. इसके बाद क्लाइंट से उन्हें कमला हैरिस का नंबर मिला और उसके बाद उन्होंने एक लंबा और अजीब सा वॉयसमेल छोड़ा. जहां शादी के बाद कमला हैरिस हर सालगिरह पर उसी वॉयसमेल को अपने पति को सुनाती हैं. एमहॉफ ने कहा कि पीढ़ियों से लोग एक बहस करते आ रहे हैं कि जिस व्यक्ति को आपने पसंद किया है उसे कब कॉल करेंगे. उन्होंने कहा कि मुझे कभी किसी ने भी सुबह 8:30 बजे कॉल करने की सलाह नहीं दी और लेकिन फिर भी कॉल कर दिया और उस दौरान मुझे कमला हैरिस का मैसेज आया और उसके बाद मैं काफी हैरान रह गया.
पहली वाइफ के बच्चों को किया सगी मां की तरह प्रेम
इसके अलावा एमहॉफ ने कमला हैरिस की तारीफ करते हुए उन्हें ‘आनंदित योद्धा’ बताया और पहली वाइफ से हुए दो बच्चों को उनकी सगी मां की तरह प्यार किया. उन्होंने माना कि उपराष्ट्रपति होने के बाद भी कमला ने अपनी फैमिली का ख्याल काफी अच्छा से रखा. एमहॉफ ने मंच से कहा कि आप लोग जानते हैं कि एक ज्वाइंट फैमिली में किस तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है लेकिन इसके बाद भी कमला हैरिस ने ऑफिस और घर के बीच काफी संतुलन बनाकर रखा. उन्होंने कहा मैं मानता हूं कि उपराष्ट्रपति के पद पर रहते हुए जिंदगी काफी जटिल हो जाती है, बावजूद इसके उपराष्ट्रपति ने काफी मुश्किल समय में भी परिवार को संभालकर रखा.
यह भी पढ़ें- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 4 दिवसीय अमेरिकी यात्रा पर होंगे रवाना, जानिए क्यों भारत के लिए खास है यह दौरा