Badlapur Girl Assault Case : महाराष्ट्र के बदलापुर स्थित स्कूल में एक कर्मचारी ने दो मासूम छात्राओं के साथ कथित रूप से यौन शोषण किया. इसके लिए अब विपक्षी गठबंधन एकनाथ शिंदे सरकार का विरोध कर रहा है.
21 August, 2024
Badlapur Girl Assault Case : कोलकाता कांड के बाद महाराष्ट्र के ठाणे जिले में दो मासूम छात्राओं के यौन शोषण की घटना ने पूरे देश को हैरान कर दिया है. ठाणे जिले के बदलापुर की घटना से गुस्साए लोगों ने मंगलवार को सड़क से लेकर स्कूल भवन तक जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. यौन उत्पीड़न मामले में राज्य में विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाड़ी (MVA) ने 24 अगस्त को ‘महाराष्ट्र बंद’ का आह्वान किया. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय वडेट्टीवार ने कहा कि MVA के सहयोगी दल उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (UBT), कांग्रेस और शरद पवार के नेतृत्व वाली NCP (SP) ने बैठक करने के बाद यह फैसला लिया है.
महायुति की विफलताओं पर चर्चा हुई
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हमने महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे को लेकर BJP के नेतृत्व वाली महायुति गठबंधन सरकार की विफलताओं पर बातचीत की. इसी बीच मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष वर्षा गायकवाड़ ने बदलापुर की घटना को लेकर राज्य सचिवालय मंत्रालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और इस दौरान कांग्रेस के कई नेता भी मौजूद रहे. साथ ही FIR देरी से दर्ज करने को लेकर उन्होंने मंत्रालय के गेट के बाहर हाथ में तख्तियां लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए.
महिला पर बढ़ते अपराधों को लेकर MVA का निशाना
विजय वडेट्टीवार और विजय वडेट्टीवार ने शिंदे सरकार पर राज्य में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों के लिए जमकर निशाना साधा. पुलिस ने 17 अगस्त को बदलापुर के स्कूल में 4 साल की दो छात्राओं के साथ यौन शोषण करने के आरोप में स्कूल के एक अटेंडेंट को गिरफ्तार किया. एक अधिकारी ने बताया कि शिकायत के अनुसार, उसने स्कूल के टॉयलेट में बच्चियों के साथ दुर्व्यवहार किया. वहीं, विपक्षी दलों ने आरोप लगाया है कि पीड़िताओं के माता-पिता को पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करने के लिए 11 घंटे तक इंतजार करना पड़ा.
यह भी पढ़ें- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 4 दिवसीय अमेरिकी यात्रा पर होंगे रवाना, जानिए क्यों भारत के लिए खास है यह दौरा