Kolkata Murder Case: आरजी कर अस्पताल में ‘वित्तीय अनियमितताओं’ की जांच में जुटे सीबीआई के अधिकारियों को अहम सबूत मिले हैं. इसकी पुष्टि संबंधित अधिकारियों ने भी की है.
आरजी कर अस्पताल में ‘वित्तीय अनियमितताओं’ को लेकर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (Central Bureau of Investigation) की जांच चल रही है. इसी कड़ी में रविवार (25 अगस्त, 2024) को आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल के परिसरों पर तलाशी ली. बताया जा रहा है कि जांच के दौरान CBI को ठोस सबूत मिले हैं. रविवार को सीबीआई अधिकारियों ने संस्थान में कथित वित्तीय अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में कोलकाता और उसके आसपास संदीप घोष, पूर्व एमएसवीपी संजय वशिष्ठ समेत 13 अन्य के परिसरों पर भी तलाशी ली. इस दौरान कई ठोस सबूत मिले हैं.
दफ्तर और आवास पर छापेमारी
गौरतलब है कि सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई भी मरीजों की देखभाल और प्रबंधन के लिए सामग्री की आपूर्ति से जुड़े लोगों के आवासों और कार्यालयों पर छापे मार रही है. सीबीआई के एंटी करप्शन यूनिट उन लोगों के दफ्तर और आवास पर छापेमारी करके पूछताछ कर रही है, जिन्होंने पेशेंट केयर से संबंधित सामानों की सप्लाई की.
9 अगस्त को हुई थी वारदात
गौरतलब है कि कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के सेमिनार हॉल में 9 अगस्त को प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया. इसके बाद उसकी हत्या कर दी गई. आरोप है कि यह वारदात देर रात चेस्ट डिपार्टमेंट की तीसरी मंजिल स्थित सेमिनार हॉल में हुई. महिला डॉक्टर के शरीर पर कई घाव और जख्म के निशान पाए गए. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दुष्कर्म और मर्डर की पुष्टि हुई थी.