Mayawati News: BSP सुप्रीमो मायावती ने राजनिति से संन्यास लेने वाली खबरों पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा कि वह सक्रिय राजनीति से संन्यास नहीं ले रही हैं.
26 August, 2024
Mayawati News: लोकसभा चुनाव के बाद उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. इसके लिए भारतीय जनता पार्टी, बहुजन समाजपार्टी और कांग्रेस समेत सभी राजनीतिक दल जनता को लुभाने की कोशिशों में जुटे हैं. सबसे खास बात यह है कि बहुजन समाज पार्टी ने भी उपचुनाव लड़ने का एलान किया है. इसी बीच चर्चा चल रही थी कि जल्द ही बसपा में बड़ा बदलाव हो सकता है. अब BSP सुप्रीमो मायावती ने इस तरह की खबरों को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है.
‘सक्रिय राजनीति से मेरे संन्यास लेने का इरादा नहीं’
मायावती ने सोमवार को कहा कि वह सक्रिय राजनीति से संन्यास नहीं ले रही हैं. इतना ही नहीं बसपा सुप्रीमो ने मीडिया पर ‘जातिवादी मीडिया’ होने का आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसी फर्जी खबरें न फैलाएं. उन्होंने कहा कि सक्रिय राजनीति से मेरे संन्यास का कोई सवाल ही नहीं है. जब से पार्टी ने मेरी अनुपस्थिति में या बेहद खराब स्वास्थ्य की स्थिति में आकाश आनंद को BSP का उत्तराधिकारी बनाया है तब से जातिवादी मीडिया ऐसी फर्जी खबरें प्रचारित कर रहा है.
पहले भी बनी फर्जी खबरें
ऐसा पहली बार नहीं है जब मायावती के लिए ऐसी अफवाहें फैलाई गई हों. इससे पहले भी उनके लिए काफी बार ऐसी फर्जी खबरें देखने को मिली हैं. 68 साल की बहुजन समाज पार्टी (BSP) अध्यक्ष मायावती उत्तर प्रदेश में चार बार की पूर्व मुख्यमंत्री रह चुकी हैं. बता दें कि उपचुनाव की तैयारियों के बीच BSP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई है. 27 अगस्त को बुलाई गई बैठक में BSP के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव हो सकता है. चर्चा यह भी है कि इस बार किसी नए चेहरों को पार्टी की कमान मिल सकती है.
यह भी पढ़ें : जन सुराज के अध्यक्ष प्रशांत किशोर का दावा, कहा- 40 महिला उम्मीदवारों को दिया जाएगा टिकट