BJP Candidate lists: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 90 सदस्यीय जम्मू-कश्मीर विधानसभा के लिए पहली सूची जारी की, जिसमें 15 उम्मीदवार के नाम शामिल हैं.
26 August, 2024
BJP Candidate lists : जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर बड़ी बढ़त बनाई है. सोमवार को पहले चरण में होने वाले मतदान के लिए 15 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है. इन 15 सीटों पर आगामी 18 सितंबर को मतदान होगा. इससे पहले BJP ने सोमवार को 44 उम्मीदवारों का एलान किया था, लेकिन कुछ देर बाद ही सूची को निरस्त कर दिया. सोमवार दोपहर में जारी नई सूची में BJP ने 90 सदस्यीय जम्मू-कश्मीर विधानसभा के लिए 18 सितंबर को होने वाले पहले चरण के चुनाव के लिए 15 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं. BJP की पहली सूची में पंपोर, शोपियां, अनंतनाग पश्चिम और अनंतनाग सहित कुछ कश्मीर निर्वाचन क्षेत्रों के उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. इससे पहले चुनाव के लिए उम्मीदवारों को अंतिम रूप देने के मकसद से BJP की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की रविवार शाम को बैठक हुई थी.
27 अगस्त से होंगे नामांकन
यहां पर बता दें कि सोमवार सुबह संशोधित सूची जारी होने से कुछ घंटे पहले जारी की गई BJP की पिछली सूची में दूसरे चरण के लिए 10 और तीसरे चरण के लिए 19 नाम शामिल थे. भारतीय निर्वाचन आयोग (ECI) के चुनावी कार्यक्रम के तहत पहले चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 27 अगस्त है और दूसरे और तीसरे चरण के लिए प्रक्रिया क्रमशः 29 अगस्त और 5 सितंबर से शुरू होगी. गौरतलब है कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में चुनाव तीन चरणों में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर मतदान होगा.
1 अक्टूबर को होगा अंतिम चरण का मतदान
गौरतलब है कि 90 सदस्यीय हरियाणा विधानसभा के लिए भी 1 अक्टूबर को मतदान होगा, जबकि जम्मू-कश्मीर और हरियाणा दोनों में विधानसभा चुनावों के लिए मतों की गिनती 4 अक्टूबर को होगी. 2014 में जम्मू-कश्मीर में हुए पिछले विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने 25 सीटें जीती थीं. इसके बाद PDP के साथ गठबंधन करते हुए सरकार बनाई थी. 5 अगस्त, 2019 को केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बना दिया था.
यह भी पढ़ें : संन्यास की खबरों पर Mayawati ने तोड़ी चुप्पी, कहा – ‘जातिवादी मीडिया’ चलाती है फर्जी खबरें