BJP Star Campaigners: जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने सोमवार को स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की, इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नाम भी शामिल है.
BJP Star Campaigners: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) समेत BJP के कई दिग्गज नेताओं के नाम शामिल हैं. इससे पहले BJP जम्मू-कश्मीर की 15 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का भी एलान किया, जिसमें कई दिग्गज नेताओं के नाम शामिल हैं.
स्टार प्रचारकों की लिस्ट ये बड़े नेता शामिल
BJP की तरफ से जारी सूची में मुख्यमंत्री और कई वरिष्ठ नेताओं समेत स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह के अलावा आवास और शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल खट्टर का नाम भी है. इसके अलावा पार्टी ने सोमवार को चुनाव के लिए 44 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की, जिसमें देवेंदर सिंह राणा को नगरोटा से मैदान में उतारा गया था. यह अलग बात है कि दोपहर होते-होते यह लिस्ट रद्द हो गई और BJP ने दूसरी सूची जारी कर दी. सूची में बनिहाल से सलीम भट्ट, रामबन से राकेश ठाकुर और डोडा पश्चिम से शक्ति राज परिहार का नाम शामिल है.
BJP जारी की उम्मीदवारों के नामों की सूची
सूची में पांपोर से इंजीनियर सैयद शौकत गयूर, राजपोरा से अर्शीद भट्ट, शोपियां से जावेद अहमद कादरी और अनंतनाग पश्चिम से मोहम्मद रफीक वानी चुनाव मैदान में हैं. इसके अलावा एडवोकेट सैयद वजाहत अनंतनाग से, शगुन परिहार किश्तवाड़ और गजय सिंह राणा डोडा से चुनाव मैदान में होंगे. सूची में श्रीगुफवाड़ा बिजबेहरा से सोफी यूसुफ और शानगुस अनंतनाग से वीर सराफ का नाम शामिल है. इसी सूची में इंदरवल से तारिक कीन, पाडेर नागसेनी सीट से सुनील शर्माऔर भदरवाह से दिलीप सिंह परिवार चुनाव मैदान में है.
यह भी पढ़ें- कंगना रनौत के बयान से फिर कटा बवाल, किसानों पर कह दी ये बात; BJP ने किया किनारा