Delhi Metro Rail Corporation: दिल्ली- NCR के करोड़ों लोगों के लिए लाइफलाइन बनी दिल्ली मेट्रो जल्द ही यात्रियों के लिए तोहफा ला रही है. दरअसल, अब मेट्रो में सफर करने के साथ-साथ लोग शॉपिंग भी कर सकेंगे.
27 August, 2024
Delhi Metro Rail Corporation: दिल्ली मेट्रो रेल निगम (Delhi Metro Rail Corporation) ने अपने 60 लाख से अधिक यात्रियों को बड़ी खुशखबरी दी है. मेट्रो में सफर करने वाले लोग अब सफर करने के साथ-साथ शॉपिंग भी कर सकेंगे. कुल मिलाकर अगर आप दिल्ली मेट्रो में यात्रा के दौरान शॉपिंग करने का मन बनाएं तो DMRC आपको निराश नहीं करेंगा. दरअसल, DMRC की नई योजना के अनुसार, लोग उसके ब्रांड के नाम वाली चीजें खरीदें. इसी को ध्यान में रखते हुए DMRC अब एक्सेसरीज़ और यादगार चीजों के साथ-साथ अपने ब्रांड के नाम वाले कपड़े लाने की तैयारी में है. इसके लिए DMRC ने ‘एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट’ प्रपोजल मांगे हैं. इसका मतलब यह है कि DMRC अब अपने मर्चेंडाइजिंग राइट्स किसी और को देना चाहता है. बताया जा रहा है कि इसको लेकर कई कंपनियों ने रुचि दिखाई है.
तय होगा कमाई का हिस्सा
DMRC के एक सीनियर अधिकारी के अनुसार, लोग न केवल उसके ब्रांड के नाम वाली चीजें खरीदेंगे बल्कि इससे DMRC की कमाई भी बढ़ेगी. इससे लोगों के बीच DMRC ब्रांड की पहचान बढ़ेगी. बताया जा रहा है कि डीएमआरसी जिस भी कंपनी को मर्चेंडाइजिंग राइट्स का काम देगा उसके साथ मिलकर कमाई का हिस्सा भी तय होगा. साथ ही इस काम के लिए जरूरी नियम भी बनाए जाएंगे. DMRC के एक अधिकारी ने बताया कि प्राइवेट कंपनियों के साथ इस साझेदारी से अच्छी खासी कमाई होने की पूरी उम्मीद है, क्योंकि देशभर में दिल्ली मेट्रो एक ब्रांड के तौर पर स्थापित हो चुका है. जानकारों की मानें तो इससे होने वाली कमाई का इस्तेमाल मेट्रो की सेवाओं और बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने में किया जाएगा.
बाकी प्रोजेक्ट्स पर होगा खर्च
यहां आपको बता दें कि DMRC अपने स्टेशनों पर विज्ञापनों के साथ कियोस्क के जरिये भी भारी भरकम कमाई करता है. वहीं, निर्माण प्रोजेक्ट्स के चलते दिल्ली मेट्रो रेल निगम पर काफी भारी कर्ज भी है. ऐसे में इससे होने वाली कमाई से मेट्रो अन्य प्रोजेक्ट में तेजी ला सकेगा. यही वजह है कि DMRC अब अपने मर्चेंडाइजिंग राइट्स किसी और को देकर कमाई की योजना बना रहा है.
यह भी पढ़ेंः Delhi Metro Puzzle: दिल्ली मेट्रो ने अपने लाखों यात्रियों को दिया टास्क, अंतर बताओ और जीत जाओ