12 January 2024
पीएम मोदी राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले 11 दिनों का अनुष्ठान करेंगे। पीएम ने एक ऑडियो मैसेज के जरिए ये जानकारी दी है। पीएम इसकी शुरूआत नासिक के पंचवटी से करेंगे। मोदी ने कहा, मैं भावना को शब्दों में बांध नहीं पा रहा हूं, कई पीढ़ियों का सपना साकार हो रहा है।
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर क्या कहा?
पीएम ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि राम लला की प्राण प्रतिष्ठा में 11 दिन ही बचे हैं। प्रभु ने मुझे प्राण प्रतिष्ठा के दौरान, सभी भारतवासियों का प्रतिनिधित्व करने लायक बनाया है। इसे ध्यान में रखते हुए मैं आज से 11 दिन का विशेष अनुष्ठान शुरू कर रहा हूं। इस वक्त अपनी भावनाओं को शब्दों में कह पाना बहुत मुश्किल है। लेकिन मैंने अपनी तरफ से एक प्रयास किया है। मेरा सौभाग्य है, कि मैं भी इस पुण्य अवसर का साक्षी बनूंगा। मैं आप सभी जनता-जनार्दन से आशीर्वाद का आकांक्षी हूं।
प्राण प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा सिर्फ 1 मिनट 24 सेकेंड में होगी। 22 जनवरी को दोपहर 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकेंड से शुभ मुहूर्त शुरू होगा, जो 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकेंड तक चलेगा। प्राण प्रतिष्ठा के दौरान गर्भगृह में 5 लोग मौजूद रहेंगे। इनमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, संघ प्रमुख मोहन भागवत और अनुष्ठान के आचार्य शामिल होंगे।