Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा की गनौर सीट साल 2009 के विधानसभा चुनाव से अस्तित्व में आई. इससे पहले कैलाना के नाम से जाना जाता था.
28 August, 2024
Haryana Assembly Election 2024: गनौर (Ganaur) विधानसभा सीट हरियाणा (Haryana) के 90 विधानसभा सीटों में से एक है. गनौर का निर्वाचन क्षेत्र कोड 28 है. गनौर विधानसभा सीट सोनीपत लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. साल 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जीत हासिल की थी. हरियाणा की गनौर सीट साल 2009 के विधानसभा चुनाव से अस्तित्व में आई थी. इससे पहले कैलाना के नाम से जाना जाता था. इस क्षेत्र की गिनती जाट बाहुल्य सीटों में की जाती है. इस विधानसभा क्षेत्र में ब्राह्मण वोटर भी अच्छी संख्या में हैं.
गनौर विधानसभा सीट का चुनावी इतिहास
हरियाणा की गनौर सीट पर साल 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का कब्जा था. साल 2014 के चुनाव में इस सीट से कांग्रेस ने कुलदीप शर्मा को टिकट दिया था. वहीं, इनलो ने निर्मल चौधरी को टिकट दिया था. इस चुनाव में कांग्रेस के कुलदीप शर्मा ने निर्मल चौधरी को हराया था. वहीं, साल 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से कांग्रेस ने गनौर सीट से कुलदीप शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा था. BJP ने इस सीट से निर्मल चौधरी को टिकट दिया था. निर्मल चौधरी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुलदीप शर्मा को बड़े अंतर से मात दी थी. 2024 के विधानसभा चुनाव में भी एक बार फिर से BJP और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर देखी जा रही है. अब यह देखना होगा कि इस बार गनौर की जनता किसे अपना विधायक चुनती है.
1 अक्टूबर को होगा चुनाव
हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए 1 अक्टूबर को वोट डाला जाएगा. 4 अक्टूबर को इसके नतीजे आएंगे. साल 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में त्रिशंकु मुकाबला देखने को मिला था. 90 सीटों में से BJP ने 40 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं, कांग्रेस को 31 सीटों पर तो JJP को 10 सीटों पर जीत मिली थी. BJP और JJP ने गठबंधन कर हरियाणा में सरकार बनाई थी. हालांकि, लोकसभा चुनाव से पहले BJP ने JJP से अपना गठबंधन तोड़ लिया था. फिलहाल हरियाणा में BJP की सरकार है. नायब सिंह सैनी मुख्यमंत्री हैं.
यह भी पढ़ें: Haryana : फतेहाबाद सीट पर दुराराम बिश्नोई ने मारी थी बाजी, BJP-JJP के बीच हुआ कड़ा मुकाबला