Kolkata Assault-Murder : देश में सामूहिक दुष्कर्म और मर्डर के मामलों को देखते हुए सीएम योगी ने सुरक्षा को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की है. इसके बाद अपर मुख्य सचिव ने महिलाओं की सिक्योरिटी को लेकर सख्त निर्देश दिए हैं.
28 August, 2024
Kolkata Assault-Murder : कोलकाता में सामूहिक दुष्कर्म और मर्डर के बाद उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अलर्ट मोड में आ गई है. ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए राज्य सरकार ने कई तरह के इंतजाम किए हैं. सरकारी विभागों व अन्य संस्थानों में कार्यरत महिला कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर गाइडलाइन जारी की गई है. बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मीटिंग की और उसके बाद महिला कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर कड़े कदम उठाने के लिए निर्देश दिए हैं.
महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सरकार सख्त
सीएम योगी द्वारा समीक्षा बैठक करने के बाद यूपी सरकार में अपर मुख्य सचिव गृह दीपक कुमार ने सभी मंडलायुक्त, पुलिस कमिश्नर, जिला मजिस्ट्रेट, SSP, SP, और सभी विभागों के HOD को सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए सख्त से सख्त कदम उठाए जाएं. इसके अलावा अपर मुख्य सचिव गृह ने जिस स्थान पर महिला कार्य कर रही हैं वहां पर भी कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए जाएं, खासकर जो महिलाएं रात में ऑफिस से घर की ओर लौट रही हैं वहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएं और किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो.
रात में कम लगाई जाए महिलाओं की ड्युटी
ACS गृह ने यह भी निर्देश दिए हैं कि रात में आने-जाने वाले मार्गों को सुरक्षित किया जाए ताकि महिलाएं अपनी ड्युटी निर्डरता से कर पाएं. ACS गृह यह भी कहा कि रात के समय में महिलाओं की ड्युटी कम लगाई जाए और कोई महिला तय समय से ज्यादा काम न करें यह भी एक संस्थान में सुनिश्चित किया जाना चाहिए. इसके अलावा कंपनी से जब महिला काम करके निकल रही हो तो उसके लिए जो परिवहन सेवा सुनिश्चित की गई है उसमें विश्वसनीय निगरानी होनी चाहिए.
ड्रॉप पॉइन्ट CCTV की निगरानी में होने चाहिए
दीपक कुमार ने कहा कि परिवहन निगम और प्राइवेट टैक्सी वाहनों के लिए ऐसे ड्रॉप ऑफ पॉइन्ट बनाने चाहिए जहां पर लाइट और सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था की गई हो. साथ ही जहां पर महिलाएं रात के समय में काम करती हैं, जैसे कि कॉल सेंटर, स्वास्थ्य संस्थानों, रेस्टॉरेंट, सिनेमा हाल, ऑफिस, मल्टीप्लेक्स, व्यावसायिक प्रतिष्ठान, होटल, बस स्टेशन, रेलवे की एक सूची बनाई जाए. ताकि वहां पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाए सकें.
इनपुट : धीरज त्रिपाठी
यह भी पढ़ें- मोहन भागवत को मिलेगी Z प्लस से भी तगड़ी सुरक्षा, IB ने खतरे को लेकर किया था अलर्ट