अयोध्या में 22 जनवरी के समारोह में आ रहें महमानों को भेंट स्वरूप राम जन्मभूमि की मिट्टी दी जाएगी। ये मिट्टी 12 जनवरी को नींव की खुदाई के दौरान निकाली गई थी। राम जन्मभूमि की इस पवित्र मिट्टी को डिब्बों में पैक कर महमानों को दिया जाएगा। इसके साथ ही राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जूट के थैले में पैक की गई राम मंदिर की 15 मीटर की तस्वीर भेंट की जाएगी।
अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां आखारी चरण में पहुंच गई है। इस समारोह को भव्य बनाने की बड़े स्तर पर तैयारियां की गई हैं। समारोह में साधु संतों और देश की जानी-मानी हस्तियों और समाज के विभिन्न वर्गों को जोड़ने की व्यवस्था की गई है। ट्रस्ट के मुताबिक समारोह में 11 हजार से ज्यादा मेहमानों को आमंत्रित किया गया है और उन महमानों को यादगार उपहार दिया जाएगा।