PM Modi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को सुप्रीम कोर्ट की ओर से आयोजित डिस्ट्रिक्ट ज्यूडिशियरी के दो दिनों के राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे.
31 August, 2024
PM Modi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को तीन नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे यह कार्यक्रम वीडियो कान्फ्रेंसिग के जरिये होगा. इनमें मेरठ सिटी-लखनऊ मदुरै-बेंगलुरु और चेन्नई एग्मोर-नागरकोइल वंदे भारत एक्सप्रेस भी शामिल हैं. साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) शनिवार से शुरू हो रहे जिला न्यायपालिका के दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. बता दें कि इस समारोह का आयोजन सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) कर रहा है.
एक सिक्का और डाक टिकट करेंगे जारी
प्रधानमंत्री सुप्रीम कोर्ट की स्थापना के 75 साल के पूरे होने के उपलक्ष्य में एक सिक्का और डाक टिकट जारी करेंगे. साथ ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु एक सितंबर को समापन भाषण देंगी और सुप्रीम कोर्ट के ध्वज और प्रतीक चिन्ह का उद्धाटन भी करेंगी. इस सम्मेलन में सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस, हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस, सुप्रीम कोर्ट के महासचिव और हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल भी भाग लेंगे.
भारत में SC की स्थापना कब हुई थी?
26 जनवरी 1950 को संविधान के लागू होने के साथ ही उच्चतम न्यायालय अस्तित्व में आया. भारत का उच्चतम न्यायालय साल 1958 में तिलक मार्ग, नई दिल्ली में स्थित वर्तमान भवन में स्थानांतरित होने से पहले पुराने संसद भवन में था. इससे पहले साल 1937 से 1950 तक यह चैंबर ऑफ प्रिंसेस (Chamber of Princes) ही भारत की संघीय अदालत का भवन था.
यह भी पढ़ें : BJP के हुए Champai Soren, कितना मिलेगा आदिवासियों का सहारा?