Home Lifestyle Air Pollution: दिल्ली-NCR के 4 करोड़ लोगों की चिंता बढ़ाने वाली खबर, मंत्री गोपाल राय ने लिखी केंद्र को चिट्ठी

Air Pollution: दिल्ली-NCR के 4 करोड़ लोगों की चिंता बढ़ाने वाली खबर, मंत्री गोपाल राय ने लिखी केंद्र को चिट्ठी

by Pooja Attri
0 comment
Air Pollution: दिल्ली-NCR के 4 करोड़ लोगों की चिंता बढ़ाने वाली खबर, मंत्री गोपाल राय ने लिखी केंद्र को चिट्ठी

Air Pollution: सर्दियों का सीजन आते ही दिल्ली सरकार और दिल्लीवालों के लिए वायु प्रदूषण का मुद्दा एक बड़ी चुनौती बन गया है. इसके चलते सरकार कई कदम उठा रही है.

02 September, 2024

Air Pollution: त्योहारों और सर्दियों का सीजन आते ही दिल्ली सरकार और दिल्लीवालों के लिए वायु प्रदूषण (Air Pollution) का मुद्दा एक बड़ी चुनौती बन गया है. इसी के चलते दिल्ली पर्यावरण विभाग (Delhi Environment Department) ने बैठकें शुरू कर दी हैं. दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए कई उपायों का ड्राफ्ट तैयार किया गया है.

इस मुद्दे को लेकर सरकार की गंभीरता

इसके बारे में पर्यावरणविदों का कहना है कि सरकार इस मुद्दे पर अभी से काफी गंभीरता से सोच रही है. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने प्रदूषण रोकने के लिए ‘क्लाउड सीडिंग’ की उम्मीदें तलाशने के लिए केंद्र सरकार को एक पत्र लिखा है. वहीं, एक्सपर्ट्स क्लाउड सीडिंग से पूरी तरह से सहमत नहीं हैं. विंटर सीजन आते ही दिल्ली-NCR हर साल गंभीर प्रदूषण से जूझता है. इस दौरान प्रदूषण इतने गंभीर स्तर तक पहुंच जाता है कि रिसर्च की मानें तो इससे इंसान की उम्र 10 साल तक कम हो सकती है.

कैसे जानलेवा है वायु प्रदूषण ?

शिकागो यूनिवर्सिटी (ईपीआईसी) के एनर्जी पॉलिसी इंस्‍टीट्यूट ने पिछले दिनों एक रिपोर्ट जारी की थी. इसके मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में वायु प्रदूषण की स्थिति बहुत खराब है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि सबसे प्रदूषित क्षेत्रों में से एक दिल्ली में रहने वाले 1.8 करोड़ लोग विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा निर्धारित स्‍टैंडर्ड की तुलना में औसतन 11.9 वर्ष की आयु खोने दिशा में हैं. इसके पीछे वायु प्रदूषण वजह है.

यह भी पढ़ें: दिल से जुड़ी दिक्कतें कैसे बढ़ा सकती हैं अल्जाइमर रोग? जानिए क्या कहती है स्टडी

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Times News. All Right Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00