IC 814: The Kandahar Hijack: सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने मंगलवार को नेटफ्लिक्स (Netflix) इंडिया के कंटेंट हेड को तलब किया है और OTT सीरीज के कथित विवादास्पद पहलुओं पर स्पष्टीकरण मांगा है.
IC 814: The Kandahar Hijack: OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) के वेब सीरीज ‘IC-814 द कंधार हाईजैक’ को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. अपहरणकर्ताओं के चित्रण भारतीय विमान IC-814 के अपहरणकर्ताओं के चित्रण को लेकर बवाल शुरू हो गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने मंगलवार को नेटफ्लिक्स इंडिया के कंटेंट हेड को तलब किया है. इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी के IT सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने भी सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा है कि IC-814 के अपहरणकर्ता खूंखार आतंकी थे. उन्होंने अपनी मुस्लिम पहचान छिपाने के लिए नकली नाम अपनाए थे. फिल्म निर्माता अनुभव सिन्हा ने उनके गैर-मुस्लिम नामों को दिखाकर उनके आपराधिक इरादे को सही बताने की कोशिश की है.
‘वामपंथियों के एजेंडे ने काम किया’
आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने मंगलवार को नेटफ्लिक्स इंडिया के कंटेंट हेड को तलब किया है और OTT सीरीज के कथित विवादास्पद पहलुओं पर स्पष्टीकरण मांगा है. भारतीय जनता पार्टी के IT सेल के प्रमुख अमित मालवीय (Amit Malviya) ने भी इस मामले पर गंभीर आरोप लगाए हैं. 1 सितंबर को किए एक X पोस्ट में उन्होंने कहा कि IC-814 के अपहरणकर्ता खूंखार आतंकी थे. उन्होंने अपनी मुस्लिम पहचान छिपाने के लिए नकली नाम अपनाए थे. फिल्म निर्माता अनुभव सिन्हा ने उनके गैर-मुस्लिम नामों को दिखाकर उनके आपराधिक इरादे को सही बताने की कोशिश की है. उन्होंने आगे लिखा कि दशकों बाद इसका परिणाम होगा कि लोग सोचेंगे कि हिंदुओं ने IC-814 (Indian Airlines Flight 814) का अपहरण किया अमित मालवीय ने आरोप लगाया कि पाकिस्तानी आतंकी, जो सभी मुसलमान हैं, उनके अपराधों को छिपाने के लिए वामपंथियों के एजेंडे ने काम किया.
यह भी पढ़ें: Veer Zaara Re-release: 20 साल बाद पाकिस्तानी गर्लफ्रेंड के लिए फिर सरहद पार करेंगे ‘किंग ऑफ रोमांस’
दिसबंर 1999 में हाईजैक हुआ था प्लेन
अमित मालवीय ने कहा कि यह सिनेमा की ताकत है, जिसका कम्युनिस्ट 70 के दशक या शायद उससे भी पहले से भी आक्रामक तरीके से इस्तेमाल कर रहे हैं. यह न केवल लंबे समय में भारत के सुरक्षा तंत्र को कमजोर करेगा और सवाल में डालेगा, बल्कि सभी खून-खराबे के लिए जिम्मेदार धार्मिक समूह से दोष भी हटा देगा. दरअसल, दिसबंर 1999 में इंडियन एयरलाइंस का एक विमान IC-814 काठमांडू से दिल्ली जा रहा था. इस विमान को छह आतंकियों ने हाईजैक कर लिया. हाईजैकर्स सभी मुस्लिम थे. शाहिद अख्तर, इब्राहिम अख्तर, सन्नी, जहूर मिस्त्री, अहमद काजी और शाकिर नाम के आतंकियों ने विमान को हाईजैक किया था. ‘IC-814 द कंधार हाईजैक’ वेब सीरीज में निर्माता की ओर से इन सभी आतंकयों के नाम बदल दिए गए हैं. इसी मामले को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. सोशल मीडिया पर भी कई यूजर्स OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स के वेब सीरीज ‘IC-814 द कंधार हाईजैक’ को बायकॉट करने की मांग भी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Rajkumar Rao Birthday: डीयू के ARSD कॉलेज से क्या है राजकुमार राव और कृति सेनन का खास कनेक्शन ?