Telangana Train Cancelled : दक्षिण मध्य रेलवे ने कई जगहों पर जलभराव के कारण 432 ट्रेनें को रद्द कर दिया है. इसके साथ ही 139 ट्रेनों का रूट बदला गया है.
Telangana Train Cancelled : देश के कई हिस्सों में भारी बारिश के बीच दक्षिण मध्य रेलवे ने कई जगहों पर जलभराव के कारण 432 ट्रेनें को रद्द कर दिया है. इसके साथ ही 139 ट्रेनों का रूट बदला गया है. तेलंगाना में केसमुद्रम और महबूबाबाद में भारी बारिश के कारण रेलवे ट्रैक को भी काफी ज्यादा नुकसान हुआ है. महबूबाबाद और केसामुद्रम के बीच विजयवाड़ा की ओर जाने वाला रेलवे ट्रैक बह गया है. इससे यातायात पर असर पड़ा है.
कौन – कौन सी ट्रेनों का बदला गया रूट
बता दें कि बारिश के कारण अब तक कुल 432 ट्रेनों को रद्द किया गया है. सोमवार को 21 ट्रेनों को रद्द किया गया. रद्द की गई ट्रेनों में 12669 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से छपरा, 12670 छपरा-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल, 12615 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-नई दिल्ली, 12616 नई दिल्ली-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल शामिल हैं. दक्षिण मध्य रेलवे ने कहा कि 12763 तिरुपति-सिकंदराबाद, 22352 एसएमवीटी बेंगलुरु-पाटलिपुत्र, 22674 मन्नारगुडी-भगत की कोठी, 20805 विशाखापत्तनम-नई दिल्ली और 6 अन्य ट्रेनों का रूट बदला गया है.
दक्षिण की ओर जाने वाली ट्रेनें रद्द
रेलवे के अनुसार, फंसे हुए यात्रियों को काजीपेट जंक्शन पर बनाए गए दो ‘स्क्रैच रेक’ द्वारा ट्रांसशिप किया गया है. मुख्य रूप से दक्षिण की ओर जाने वाली ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं, जिनमें सिकंदराबाद से विजयवाड़ा, विशाखापत्तनम, हावड़ा और चेन्नई की ओर जाने वाली ट्रेनें भी शामिल हैं. दक्षिण मध्य रेलवे ने कहा कि अगर हालात काबू में आ गए तो हम कल तक सेवाएं बहाल कर देंगे.
यह भी पढ़ें : SP नेता नवाब सिंह यादव की बढ़ी मुश्किलें, दुष्कर्म पीड़िता से DNA सैंपल हुआ मैच