Jammu Kashmir Assembly Elections 2024 : जम्मू-कश्मीर BJP प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना को नौशेरा से टिकट दिया गया है.
Jammu Kashmir Assembly Elections 2024 : जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने अपनी चौथी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में छह उम्मीदवारों के नाम का एलान किया गया है. जम्मू-कश्मीर BJP प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना को नौशेरा से टिकट दिया गया है. वहीं, ऐजाज हुसैन लाल चौक से चुनाव लड़ेंगे. लाल चौक, ईदगाह, खानसाहिब, चरार-ए-शरीफ, नौशेरा और राजौरी सीट पर BJP ने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है.
किसे कहां से मिला टिकट
ईदगाह से आरिफ राजा, खानसाहिब से अली मोहम्मद मीर को चुनावी मैदान में उतारा गया है. इसी के साथ हीचरार-ए-शरीफ से जाहिद हुसैन को BJP ने टिकट दिया है. इसके अलावा राजौरी विधानसभा सीट से विवोध गुप्ता पर पार्टी ने भरोसा जताया है. ये सभी सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए रिजर्व है.
कई नेताओं के बीच टिकट को लेकर नराजगी
बता दें कि जम्मू कश्मीर में BJP के कई नेताओं के बीच टिकट को लेकर नराजगी देखने को मिल रही है. शनिवार (31 अगस्त) जिला अध्यक्ष सहित दो नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. इसके साथ ही BJP कार्यकर्ताओं ने पार्टी के खिलाफ नराजगी जाहीर करने के लिए विरोध प्रदर्शन भी निकाला. मालूम हो कि 26 अगस्त को BJP ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी, जिसके बाद से ही टिकट बंटवारे को लेकर नाराजगी BJP को कार्यकर्ताओं के नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है. जम्मू कश्मीर में तीन चरणों में चुनाव होगा. पहले चरण का चुनाव 18 सितंबर, दूसरे चरण का 25 सितंबर और तीसरे चरण का एक अक्तूबर को चुनाव होगा. आठ अक्टूबर को वोटों की गिनती होगी.
यह भी पढ़ें : नितेश राणे के आपत्तिजनक बयान से गरमाई महाराष्ट्र की सियायत, जानें ऐसा क्या बोल गए BJP विधायक ?