Home RegionalHaryana बरोदा में क्या कांग्रेस के विजय रथ को रोक पाएगी BJP? जाने यहां का चुनावी इतिहास

बरोदा में क्या कांग्रेस के विजय रथ को रोक पाएगी BJP? जाने यहां का चुनावी इतिहास

by Nishant Pandey
0 comment
Will BJP be able to stop Congress' victory chariot in Baroda? Know the election history here

Haryana Assembly Election 2024: बरोदा विधानसभा सीट पर 2009 से लेकर अब तक कांग्रेस का कब्जा रहा है. इस बार के भी विधानसभा चुनाव में BJP और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है.

03 September, 2024

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा (Haryana) की 90 विधानसभा सीटों में से एक सीट बरोदा भी है. बरोदा को भारतीय राष्ट्रीय लोकदल (INLD) का गढ़ माना जाता है. इस विधानसभा सीट पर 2009 से लेकर अब तक कांग्रेस का कब्जा रहा है. इस बार के भी विधानसभा चुनाव में BJP और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. साल 2020 में कांग्रेस के विधायक श्रीकृष्ण हुड्‌डा (Shrikrishna Hooda) के निधन के बाद इस सीट पर उपचुनाव हुआ था. उपचुनाव में कांग्रेस ने इंदुराज नरवाल (Induraj Narwal) को टिकट दिया था. BJP-JJP गठबंधन ने पहलवान योगेश्वर दत्त (Yogeshwar Dutt) को चुनावी मैदान में उतारा था. कांग्रेस के इंदुराज नरवाल योगेश्वर दत्त को उपचुनाव में करारी मात देते हुए बरोदा सीट से विधायक बने.

क्या थे 2019 के चुनावी नतीजे?

हरियाणा में साल 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में बरोदा सीट से कांग्रेस ने श्रीकृष्ण हुड्डा को टिकट दिया था. वहीं, BJP ने योगेश्वर दत्त को अपना उम्मीदवार बनाया था. कांग्रेस के श्रीकृष्ण हुड्डा को इस चुनाव में कुल 42566 वोट मिले थे. जबकि BJP के योगेश्वर दत्त को कुल 37726 वोट मिले थे. साल 2014 के विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस के श्रीकृष्ण हुड्डा ने इस सीट से जीत हासिल की थी.

5 अक्टूबर को होगा मतदान

हरियाणा में चुनाव आयोग ने अब विधानसभा चुनाव की तारीख बदल दी है. अब 1 अक्टूबर की जगह 5 अक्टूबर को मतदान होगा. वहीं, 4 अक्टूबर की जगह 8 अक्टूबर को वोटों की गिनती की जाएगी. हरियाणा में साल 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में त्रिशंकु मुकाबला देखने को मिला था. 90 सीटों पर BJP ने 40 सीटों पर अपना कब्जा जमाया था. कांग्रेस को 31 सीटों पर तो JJP को 10 सीटों पर जीत हासिल हुई थी.

यह भी पढ़ें: Haryana में AAP-कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर क्या बोले राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ?

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Times News. All Right Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00