Delhi LG Power: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) वीके सक्सेना की शक्तियां बढ़ा दी हैं. इसकी जानकारी गृह मंत्रालय ने एक नोटिफिकेशन जारी करके दी.
04 September, 2024
Delhi LG Power: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु (Draupadi Murmu) ने दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) वीके सक्सेना (VK Saxena) की शक्तियां को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने उपराज्यपाल की शक्तियां में इजाफा किया है. अब LG राजधानी दिल्ली में अथॉरिटी, बोर्ड, कमीशन या वैधानिक निकाय का गठन कर सकेंगे. इसके अलावा LG इन सभी बॉडीज में मेंबर्स की नियुक्ति भी कर सकेंगे. पहले ये सभी अधिकार दिल्ली सरकार के पास हुआ करते थे. गृह मंत्रालय ने मंगलवार को एक नोटिफिकेशन जारी कर इसकी जानकारी दी.
पीठासीन अधिकारी हुए नियुक्त
दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) वीके सक्सेना ने शक्तियां बढ़ते ही दिल्ली नगर निगम की 12 वार्ड समितियों के चुनाव कराने का फैसला लिया है. ये चुनाव आज ही कराए जाएंगे. उपराज्यपाल के निर्देश पर नगर निगम के आयुक्त अश्वनी कुमार ने सभी वार्ड समितियों के चुनाव कराने के लिए पीठासीन अधिकारी नियुक्त कर दिए हैं. उन्होंने नगर निगम के सभी जोन के उपायुक्तों को पीठासीन अधिकारी बनाया है. इससे पहले मेयर शैली ओबेरॉय ने वार्ड समितियों की चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए पीठासीन अधिकारी नियुक्त करने से इन्कार कर दिया था. अब केंद्र सरकार ने उपराज्यपाल को पीठासीन अधिकारी नियुक्त करने का अधिकार दे दिया है.
पार्षद नियुक्त करने का मिला अधिकार
दिल्ली के उपराज्यपाल को अब MCD में सीधे पार्षद नियुक्त करने का अधिकार मिल गया है. उन्हें दिल्ली सरकार से इसके लिए सलाह लेना के लिए जरूरत नहीं होगी. उपराज्यपाल की बढ़ी हुई शक्तियों को लेकर एक बार फिर से दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के बीच तकरार होने की संभावना है. उपराज्यपाल की बढ़ी हुई शक्तियों से आम आदमी पार्टी (AAP) को बड़ा झटका लगा है.
यह भी पढ़ें: ‘2027 में गोरखपुर की ओर होगा बुलडोजर’ BJP नेअखिलेश के बयान को बताया ‘मुंगेरीलाल का सपना’