Jharkhand Cabinet Meeting : झारखंड कैबिनेट की बैठक शुक्रवार को होगी. कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता खुद सीएम हेमंत सोरेन करेंगे.
Jharkhand Cabinet Meeting : झारखंड कैबिनेट की बैठक शुक्रवार को होगी. मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग ने इसकी जानकारी दी है. विभाग ने बताया कि शुक्रवार को शाम 4 बजे प्रोजेक्ट भवन में बैठक आयोजित होगी. कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता खुद सीएम हेमंत सोरेन करेंगे. माना जा रहा है कि इस बैठक में कई अहम फैसले लिए जाएंगे.
पिछले कैबिनेट की बैठक में 44 प्रस्तावों पर लगी थी मुहर
पिछले कैबिनेट की बैठक 29 अगस्त को हुई थी. 29 अगस्त को हुई कैबिनेट की बैठक में कुल 44 प्रस्तावों पर मुहर लगी थी. इस बैठक में सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 9 प्रतिशत बढ़ाने का फैसला लिया गया था. बता दें कि सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 230 प्रतिशत से बढ़ाकर 239 प्रतिशत कर दिया गया है. इसके साथ ही पोषण सखी की बहाली का भी फैसला लिया गया था. 39 लाख से अधिक उपभोक्ताओं के बकाया बिजली बिल को माफ करने का फैसला भी कैबिनेट की बैठक में लिया गया था. जिसे देखते हुए शुक्रवार को होने वाली बैठक से उम्मीद की जा रही है कि अहम फैसले लिए जा सकते हैं.
अग्निवीर को सम्मान देगी सरकार
29 अगस्त को हुई कैबिनेट की बैठक के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि हमारी सरकार सभी वर्गों को ध्यान में रखकर फैसले ले रही है. सरकार आदिवासी, गरीब, दलित, पिछड़ा सबका ख्याल रखा जा रहा है. वहीं, अग्निवीर को लेकर उन्होंने कहा था कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए इस योजना को लेकर कितनी बार देश में क्या-क्या बातें आई वो सबको पता है. ऐसे में हमारी सरकार ने फैसले किया है कि अग्निवीर के शहीद होने पर उनके परिवार को झारखंड पुलिस के तर्ज पर सम्मान दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें : शिक्षक दिवस पर बिहार से शर्मसार करने वाली खबर, उमस भरी गर्मी में दी ऐसी सजा के बच्चे हो गए बेहोश