Haryana Election 2024 : शुक्रवार को BJP से इस्तीफा देने वाले कई दिग्गज कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं.
Haryana Election 2024 : हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए BJP ने बुधवार को 67 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी थी. लिस्ट जारी होने के बाद से ही BJP को अपने नेताओं की नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है. BJP की लिस्ट जारी होने के बाद कई नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया. कई नेताओं ने एलान किया कि वो निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे तो वहीं कई नेताओं ने कांग्रेस में शामिल होने का फैसला किया है. शुक्रवार को BJP से इस्तीफा देने वाले कई दिग्गज कांग्रेस में शामिल होंगे.
किन-किन नेताओं से BJP से दिया इस्तीफा
लक्ष्मण नापा
रतिया सीट से टिकट नहीं मिलने के बाद लक्ष्मण नापा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया. बता दें कि इस बार BJP ने रतिया से पूर्व सिरसा सांसद सुनीता डुग्गल को टिकट दिया है.
करण देव कंबोज
इंद्री विधानसभा सीट से टिकट नहीं मिलने के कारण ओबीसी मोर्चा के राज्य अध्यक्ष और पूर्व मंत्री करण देव कंबोज ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया.
विकास उर्फ बल्ले
दादरी किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष विकास उर्फ बल्ले ने भी अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए BJP से इस्तीफा दे दिया.
अमित जैन
सोनीपत विधानसभा चुनाव के प्रभारी अमित जैन ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया.
शमशेर गिल
उकलाना सीट से टिकट नहीं मिलने के बाद शमशेर गिल ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया. इस सीट से पूर्व मंत्री अनूप धनक को पार्टी ने टिकट दिया है.
सुखविंदर मंडी
किसान मोर्चा के राज्य अध्यक्ष सुखविंदर मंडी ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया.
दर्शन गिरी महाराज
हिसार से BJP नेता दर्शन गिरी महाराज ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए BJP से इस्तीफा दे दिया.
सीमा गैबिपुर
BJP के वरिष्ठ नेता सीमा गैबिपुर ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया.
आदित्य चौटाला
एचएसएएम बोर्ड के अध्यक्ष आदित्य चौटाला ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया.
आशु शेरा
पानीपत में BJP महिला विंग की जिला अध्यक्ष आशु शेरा ने पार्टी से नाराजगी के कारण अपने पद से इस्तीफा दे दिया.
सविता जिंदल
वहीं, सविता जिंदल से भी टिकट कटने के बाज पार्टी से इस्तीफा दे दिया और निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान किया है.
यह भी पढ़ें : गुजरात में ‘जल संचय जन भागीदारी’ पहल की आज पीएम मोदी करेंगे शुरुआत, बढ़ेगी जल सुरक्षा