Vinesh Phogat Join Congress : पहलवान विनेश फोगाट (Wrestler Vinesh Phogat) ने राजनीति में भी धमाकेदार एंट्री मारी है. शुक्रवार को उन्होंने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली.
06 September, 2024
Vinesh Phogat Join Congress : पहलवानी में दिग्गजों को पछाड़कर कई खिताब अपने नाम करने वालीं विनेश फोगाट (Wrestler Vinesh Phogat) अब राजनीति के दंगल में किस्मत आजमाने जा रही हैं. पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी ज्वॉइन की. बजरंग पुनिया और विनेश फोगट पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल, पार्टी नेता पवन खेड़ा, हरियाणा कांग्रेस प्रमुख उदय भान और हरियाणा के एआईसीसी प्रभारी दीपक बाबरिया की मौजूदगी में कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए.
यहां पर बता दें कि कांग्रेस पार्टी में शामिल होने से पहले महिला पहलवान विनेश फोगाट ने रेलवे की नौकरी से शुक्रवार सुबह ही इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने खुद इसकी जानकारी दी. विनेश ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- भारतीय रेलवे की सेवा मेरे जीवन का एक यादगार और गौरवपूर्ण समय रहा है. जीवन के इस मोड़ पर मैंने स्वयं को रेलवे सेवा से पृथक करने का निर्णय लेते हुए अपना त्यागपत्र भारतीय रेलवे के सक्षम अधिकारियों को सौप दिया है. राष्ट्र की सेवा में रेलवे द्वारा मुझे दिए गए इस अवसर के लिए मैं भारतीय रेलवे परिवार की सदैव आभारी रहूंगी.’
विनेश को दिया जा सकता है यहां से टिकट
वहीं, इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया से मुलाकात की थी और इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई थी. इसके बाद से ही राजनीति के गलियारों में कयास लगाए जाने लगे थे कि विनेश फोगाट कांग्रेस के टिकट पर हरियाणा विधानसभा चुनाव में हाथ आजमा सकती है. बताया जा रहा है कि विनेश को दादरी सीट से टिकट दिया जा सकता है.
विनेश लड़ेंगी प्रचार
यह जानकारी भी सामने आ रही है कि विनेश फोगाट हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ेंगी. यह भी जानकारी सामने आ रही है कि राहुल गांधी ने उनकी जींद के जुलाना से टिकट पक्की कर दी है. संभावना जताई जा रही है कि वह कांग्रेस पार्टी शामिल करते ही इसका एलान कर दें. पार्टी सूत्रों का कहना है कि विनेश 11 सितंबर को नामांकन करेंगी, जबकि बजरंग पूनिया को उनके प्रचार का जिम्मा मिला है. बताया जा रहा है कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगे. बजरंग पूनिया कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करेंगे, इनमें विनेश फोगाट भी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: टिकट कटने के बाद कई नेताओं ने BJP से दिया इस्तीफा, कई दिग्गज आज कांग्रेस में होंगे शामिल