Lucknow Building Collapse : ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में शनिवार शाम गोदाम और मोटर वर्कशॉप वाली तीन मंजिला बिल्डिंग के ढह जाने से अब तक आठ लोगों की मौत हो गई और 22 घायल हैं.
Lucknow Building Collapse : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में शनिवार शाम गोदाम और मोटर वर्कशॉप वाली तीन मंजिला बिल्डिंग के ढह जाने से अब तक आठ लोगों की मौत हो गई और 22 घायल हैं. NDRF, SDRF और जिला प्रशासन की टीमें अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई हैं. पुलिस अधिकारी ने बताया कि बिल्डिंग का निर्माण चार साल पहले ही किया गया था.
फंसे हुए लोगों को निकाला जा रहा बाहर
डिवीजनल कमिशनर रोशन जैकब ने इस हादसे में 8 लोगों की मौत की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि सभी बचाव दल फंसे हुए लोगों को बाहर निकालने के लिए लगातार काम कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश के रिलीफ कमिश्नर ऑफिस की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक घायलों को लोक बंधुआ अस्पताल समेत जिले के कई अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
चार साल पहले हुआ था बिल्डिंग का निर्माण
अधिकारियों ने रविवार को बताया कि मलबे से तीन और शव बरामद किए गए हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, जिला प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन की टीमें इस बात पर ध्यान दे रही हैं कि अब कोई और मलबे के नीचे ना फंसा हो. पुलिस अधिकारी ने घटना को लेकर बताया कि चार साल पहले ही बिल्डिंग का निर्माण हुआ था और अभी भी कुछ निर्माण कार्य चल रहा था. शनिवार शाम को भारी बारिश के कारण जब यह घटना हुई तो ज्यादातर पीड़ित ग्राउंड फ्लोर पर काम कर रहे थे.
यह भी पढ़ें : इटली की पीएम मेलोनी ने दिया बड़ा बयान, कहा – भारत रुकवा सकता है रूस-यूक्रेन युद्ध