Home Politics ‘बारामती सीट से किसी दूसरे प्रत्याशी को जीतना चाहिए’, अजित पवार के बयान पर छगन भुजबल ने दी सफाई

‘बारामती सीट से किसी दूसरे प्रत्याशी को जीतना चाहिए’, अजित पवार के बयान पर छगन भुजबल ने दी सफाई

by Sachin Kumar
0 comment
Baramati seat candidate Ajit Pawar statement Chhagan Bhujbal he contest seat

Maharashtra Politics : महाराष्ट्र में चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं. इसी बीच NCP (AP) के प्रमुख अजित पवार ने कहा कि बारामती सीट से एक बार किसी अन्य उम्मीदवारों को जीतना चाहिए.

09 September, 2024

Maharashtra Politics : जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में चुनाव होने के बाद इलेक्शन कमीशन महाराष्ट्र में भी विधानसभा चुनाव की तारीख का एलान कर सकता है. लेकिन इस वर्ष राज्य में चुनाव होना संभव है, इन्हीं परिस्थितियों को देखते हुए सभी राजनीतिक दल सक्रिय हो गए हैं और कई तो सीट बंटवारे को लेकर भी चर्चा कर रहे हैं. इसी बीच महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री छगन भुजबल (Chhagan Bhujbal) ने सोमवार को NCP (AP) अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री अजित पवार (Ajit Pawar) को पार्टी का कप्तान बताया और जोर दिया किया कि वह इस बार भी बारामती सीट से आगामी विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे.

बारामती को मिलना चाहिए नया विधायक

छगन भुजबल का बयान अजित पवार के उस सुझाव के बाद सामने आया जिसमें उन्होंने कहा था कि बारामती को एक नया विधायक मिलना चाहिए ताकि निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं को उनकी अहमियत का एहसास हो जाए. अजित पवार बारामती से मौजूदा विधायक हैं, जो कि बारामती लोकसभा सीट का हिस्सा है जिसका प्रतिनिधित्व उनकी चचेरी बहन और NCP (शरतचंद्र पवार) की नेता सुप्रिया सुले (Supriya Sule) कर रही हैं. शनिवार को बारामती में लोगों को संबोधित करते हुए अजित पवार ने कहा कि निर्वाचन क्षेत्र में व्यापक विकास कार्य करने के बावजूद वोटर्स ने हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी को समर्थन नहीं दिया.

सुप्रिया सुले ने बारामती से पहना जीत का ताज

उन्होंने कहा कि बारामती लोकसभा सीट पर उनकी पत्नी सुनेत्रा को सुप्रिया सुले के सामने खड़ा किया गया जहां उनको हार का सामना करना पड़ा और सुले चौथी बार लोकसभा चुनाव जीतने में इस सीट पर कामयाब रही. बता दें कि सुनेत्रा पवार को सुप्रिया सुले ने करीब 1.5 लाख वोटों के अंतरों से हरा दिया था. लोकसभा चुनाव में हार के बाद अजित पवार ने कहा कि एक बार बारामती विधानसभा सीट पर एक नया उम्मीदवार आ जाए तो जनता को उनकी अहमियत का एहसास हो जाएगा. इस पूरे मामले पर छगन भुजबल ने कहा कि अजित पवार हमारे कप्तान हैं और वह इस तरह से हथियार नहीं डाल सकते हैं. वह एक बार फिर बारामती से चुनाव लड़ेंगे और भारी मतों के अंतर से जीतकर विधानसभा पहुंचेंगे.

यह भी पढ़ें- PM मोदी ने पद्म अवॉर्ड के लिए नामांकन करने का किया आग्रह, कहा- विजेताओं ने देश को प्रेरित किया

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Times News. All Right Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00