Haryana Assembly Elections :AAP ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 9 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है.
Haryana Assembly Elections : हरियाणा में आम आदमी पार्टी (AAP) ने अकेले विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला कर लिया है. AAP ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 9 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. AAP की इस लिस्ट से साफ है कि अब वह इस चुनाव में कांग्रेस से गठबंधन नहीं करेगी. बता दें कि AAP के हरियाणा अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने पहले ही कहा था कि अगर बात नहीं बनी तो पार्टी सभी 90 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार देगी.
जानिए पूरी लिस्ट
दूसरी लिस्ट में AAP ने सधुरा से रीता बामनिया, थानेसर से कृष्ण बजाज, इंद्री से हवा सिंह, रतिया से मुख्तियार सिंह बाजीगर को टिकट दिया है तो आदमपुर से एडवोकेट भूपेंद्र बेनीवाल, बारवाला से प्रो. छतर पाल सिंह, बावल से जवाहर लाल, फरीदाबाद से प्रवेश मेहता, टिगोन से अबास चंदेला को पार्टी ने मैदान में उतारा है.
29 उम्मीदवारों के नामों की हो चुकी घोषणा
आम आदमी पार्टी ने की यह दूसरी लिस्ट है. इस सूची में 9 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया गया है. अब तक कुल 29 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा हो चुकी है. बता दें कि AAP की पहली लिस्ट सोमवार को जारी हुई थी, जिसमें 20 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया गया था.
यह भी पढ़ें : J&K Election : कांग्रेस ने 19 उम्मीदवारों की लिस्ट की जारी, जानें किसको-कहां से मिला टिकट