121
अडाणी समूह और तेलंगाना सरकार ने बुधवार को 12,400 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश के लिए 4 MOU साइन किए है। इस दौरान अडाणी समूह की ओर एक बयान जारी किया गया जिसमे WEF 2024 में मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और अडाणी समूह के चेयरमैन गौतम अडाणी की मौजूदगी में इन MOU पर हस्ताक्षर किए गए।
एमओयू के तहत AIL अगले पांच से सात साल में 100 मेगावाट के डेटा सेंटर में 5,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेगी। इसके माध्यम से 600 लोगों को रोजगार मिल सकेगा। इसके साथ AIGL भी दो पंप भंडारण परियोजनाएं के लिए 5,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेगी।