Home Top News केंद्र का बड़ा फैसला, पोर्ट ब्लेयर का बदला नाम; गृहमंत्री बोले- स्वाधीनता और इतिहास में विशेष स्थान

केंद्र का बड़ा फैसला, पोर्ट ब्लेयर का बदला नाम; गृहमंत्री बोले- स्वाधीनता और इतिहास में विशेष स्थान

by Sachin Kumar
0 comment
central government Port Blair name of changed News named Sri Vijayapuram

Port Blair News : मोदी सरकार ने अंडमान निकोबार द्वीप समूह की राजधानी पोर्ट ब्लेयर का नाम बदल दिया है. केंद्र ने कहा कि यह गुलामी का प्रतीक था जिसे हटा दिया.

13 September, 2024

Port Blair News : केंद्र की मोदी सरकार ने एक बार फिर बड़ा फैसला लिया है. इस बार केंद्रशासित प्रदेश अंडमान निकोबार द्वीप समूह की राजधानी पोर्ट ब्लेयर (Port Blair) का नाम बदल दिया है. गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि देश को गुलामी के सभी प्रतीकों से मुक्ति दिलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के संकल्प से प्रेरित होकर शुक्रवार (13 सितंबर, 2024) को गृह मंत्रालय ने पोर्ट ब्लेयर का नाम ‘श्री विजयपुरम’ (Shri Vijayapuram) करने का निर्णय लिया है.

पोर्ट ब्लेयर रहा है चोल साम्राज्य का नौसैना का अड्डा

देश में मोदी सरकार एक-एक करके अंग्रेजों की निशानी मिटाने का काम कर रही है. जहां केंद्र सरकार देश के वीरों, इतिहास और स्वदेशी नाम रखने का काम कर रही है. इसी बीच अमित शाह ने कहा कि ‘श्री विजयपुरम’ नाम हमारे स्वाधीनता के संघर्ष और इसमें अंडमान और निकोबार के योगदान को दर्शाता है. इस द्वीप का हमारे देश की स्वाधीनता और इतिहास में अद्वितीय स्थान रहा है. चोल साम्राज्य में नौसेना अड्डे की भूमिका निभाने वाला यह द्वीप आज देश की सुरक्षा और विकास को गति देने के लिए तैयार है.

सुभाष चंद्र बोस ने फहराया था राष्ट्रीय ध्वज

अमित शाह ने आगे कहा कि पोर्ट ब्लेयर वह स्थान रहा है जहां स्वातंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस ने पहली बार तिरंगा फहराया था. इसके अलावा यहां पर सेल्युलर जेल भी है जहां पर वीर सावरकर और अन्य स्वतंत्रता सेनानियों ने स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में भारत को आजादी का सपना देखा था और भयावह यातनाएं झेली थीं. आपको बताते चले कि नेताजी ने पहली बार 30 दिसंबर, 1943 को राष्ट्रीय ध्वज पोर्ट ब्लेयर पर फहराया था.

यह भी पढ़ें- अखिलेश यादव के ‘मठाधीश-माफिया’ वाले बयान पर मचा बवाल, संतों ने जताई नाराजगी

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00