Home Latest दिल्ली-NCR में 18 सितंबर तक कैसा रहेगा मौसम का हाल? कब होगी तेज बारिश; IMD ने की भविष्यवाणी

दिल्ली-NCR में 18 सितंबर तक कैसा रहेगा मौसम का हाल? कब होगी तेज बारिश; IMD ने की भविष्यवाणी

by Preeti Pal
0 comment
delhi weather

Delhi Weather Update: दिल्ली-NCR में आगामी 18 सितंबर तक मौसमी उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहेगा. आगामी 18 सितंबर को दिल्ली के साथ-साथ NCR में भी गरज के साथ बारिश होने के आसार हैं.

14 September, 2024

Delhi Weather Update : दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी है. देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां पर रोजाना ही कभी हल्की तो कभी मध्यम स्तर की बारिश हो रही है, जिसके चलते मौसम सुहाना हो गया है. मौसमी उतार-चढ़ाव के बीच आलम यह है कि लोगों को अब रात को एयरकंडीशन और कूलर बंद करना पड़ गया है. दिल्ली-NCR में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कमी आने के चलते गर्मी और उमस छूमंतर हो चुकी है. इस बीच शनिवार से मौसम में बदलाव आने के आसार हैं और बारिश का दौर थम सकता है. मौसम विभाग के अनुसार 15 सितंबर से लेकर 17 सितंबर तक आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है, जबकि 18 सितंबर को दिल्ली में गरज के साथ बारिश के आसार हैं.

IMD ने की भविष्यवाणी

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, शनिवार को दिनभर बादल छाए रहने के साथ दिल्ली और एनसीआर के कुछ इलाकों में हल्की से लेकर मध्यम स्तर की बारिश होने के आसार हैं. बारिश के मद्देनजर IMD की ओर से दिल्ली-NCR में शनिवार को येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है.

गुरुग्राम में बारिश से बुरा हाल

मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 21.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से चार डिग्री कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के आसार हैं. उधर, हरियाणा के गुरुग्राम में शनिवार को तेज बारिश के बाद हीरो होंडा चौक, राजीव चौक और इफको चौक समेत कई इलाकों में पानी भर गया. इस वजह से भारी ट्रैफिक जाम हो गया. लोग घुटने तक भरे पानी में चलने के लिए मजबूर नजर आए.

शुक्रवार को भी लोग रहे परेशान

वहीं, दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे पर करीब तीन किलोमीटर तक ट्रैफिक रेंग-रेंग कर चल रहा है. सदर बाजार, गुरुद्वारा रोड और पुरानी दिल्ली रोड सहित पुराने गुरुग्राम के कुछ हिस्सों में जलभराव की समस्या देखी गई. जिला प्रशासन के मुताबिक, गुरुग्राम में शुक्रवार शाम 5.30 बजे तक 46 मिलीमीटर बारिश हुई, जबकि वज़ीराबाद में 56 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश दर्ज की गई, इफको चौक, रेलवे रोड, सेक्टर पांच, बसई रोड जैसे प्रमुख इलाके भी भारी बारिश से प्रभावित हैं. लोगों ने साइबर सिटी गुरुग्राम में पानी भरने की शिकायत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर की.

यह भी पढ़ेंः 70 लाख से अधिक यात्रियों का सफर होगा आसान और समय भी बचेगा, यहां जानिये Delhi Metro का नया प्लान

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Times News. All Right Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00