Asthma: ऑस्ट्रेलिया (Australia) में लगभग 12 प्रतिशत बच्चों में अस्थमा (Asthma) के मामले गैस स्टोव और हवा में छोड़े जाने वाले जहरीले रसायनों के कारण होते हैं.
14 September, 2024
Asthma: घरों में खाना बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाला गैस चूल्हा हमारे सेहत के लिए घातक बन रहा है. ऑस्ट्रेलिया (Australia) में एक स्टडी में यह बात सामने आई है. स्टडी में बताया गया कि ऑस्ट्रेलिया में लगभग 12 प्रतिशत बच्चों में अस्थमा के मामले गैस स्टोव और हवा में छोड़े जाने वाले जहरीले रसायनों के कारण होते हैं. ऑस्ट्रेलिया में अस्थमा के बढ़ते खतरे को देखते हुए धीरे-धीरे घर के अंदर गैस का इस्तेमाल खत्म करने की कोशिशें बढ़ रही हैं. लगभग 38 प्रतिशत ऑस्ट्रेलियाई परिवार घर का खाना पकाने के लिए प्राकृतिक गैस पर निर्भर हो चुके हैं.
अस्थमा क्या है?
ऑस्ट्रेलियाई बच्चों में अस्थमा सबसे आम पुरानी बीमारी बन चुकी है. सांस से संबंधित यह बीमारी 14 वर्ष और उससे कम आयु के लगभग 4 लाख लोगों को प्रभावित करती है. अस्थमा वायुमार्ग को संकीर्ण कर देता है और वायु प्रवाह को रोक देता है, जिससे सांस लेना मुश्किल हो जाता है. कई बार अस्थमा गंभीर और जानलेवा भी हो सकता है. हवा में मौजूद छोटे कणों के संपर्क में आने से अस्थमा होने का खतरा बढ़ जाता है. ऑस्ट्रेलियाई घरों में आमतौर पर पाए जाने वाले गैस स्टोव हवा में जहरीले रसायन छोड़ते हैं. इनमें कार्बन मोनोऑक्साइड (CO), PM₂.₅ (छोटे कण, जो अक्सर धुएं से निकलते हैं), बेंजीन, फॉर्मेल्डिहाइड और नाइट्रोजन डाइऑक्साइड (NO₂) शामिल हैं. ये सभी हानिकारक हैं, लेकिन विशेष रूप से नाइट्रोजन डाइऑक्साइड अस्थमा के विकास और बदतर होने से जुड़ा है. विक्टोरिया और ऑस्ट्रेलियाई राजधानी क्षेत्र ने 2024 से नए घरों में गैस कनेक्शन पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा हो चुकी है.
रसोई में एग्जॉस्ट पंखे का करें इस्तेमाल
अस्थमा के खतरे को कम करने के लिए रसोई में एग्जॉस्ट पंखे का इस्तेमाल करना चाहिए. एग्जॉस्ट पंखे की मदद से हम 75% से अधिक वायु प्रदूषकों को पकड़ सकते हैं. मेलबर्न में एक अध्ययन में पाया गया कि 40% से अधिक लोग खाना बनाते समय नियमित रूप से एग्जॉस्ट हुड का उपयोग नहीं करते हैं. रसोई में खाना पकाते समय खिड़कियों को खुला रखें. इससे वायु की गुणवत्ता में सुधार होता है.
यह भी पढ़ें: LAC पर क्यों पीछे हटा ‘ड्रैगन’? Jaishankar के बयान पर China ने दिया अपडेट