अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले बीजद सरकार ने बीजेपी की कांट के लिए जय जगन्नाथ रथ के सहारे अपनी कल्याणकारी योजनाओं का राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश शुरू कर दी है। देश भर का माहौल ‘राम मय’ होता देख और बीजेपी के प्रयासों और हिन्दू मतदाताओं के एक बड़े वर्ग के उसके पक्ष में जाने की आशंका को देखते हुए ओडिशा में बीजद सरकार भी प्रयासों में जुट गई है।
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक बुधवार को वैदिक मंत्रोचार के बीच पुरी के जगन्नाथ मंदिर के कोरिडोर का लोकार्पण किया और अब अगले एक महीने तक इस परियोजना को देखने के लिए राज्य के अलग-अलग हिस्सों से हर दिन लगभग 10,000 लोगों की यात्रा को प्रायोजित करने की योजना सरकार ने तैयार की है। बता दे इसकी एक बजह ये भी है कि ओडिशा में इस साल लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा चुनाव भी होने है।