Home Entertainment CM पर बनी वह फिल्म जिसने साउथ से लेकर नॉर्थ इंडिया में मचा दिया था तहलका

CM पर बनी वह फिल्म जिसने साउथ से लेकर नॉर्थ इंडिया में मचा दिया था तहलका

by Preeti Pal
0 comment
nayak

Movies on CM: दिल्ली की विधायक आतिशी अगले साल फरवरी तक मुख्यमंत्री पद संभालेंगी. इस बीच एक ऐसी फिल्म पर बात करते हैं जिसमें नायक ने एक दिन का CM बनकर पूरे देश में तहलका मचा दिया था.

18 September, 2024

Movies on CM: अनिल कपूर, रानी मुखर्जी, अमरीश पुरी और परेश रावल स्टारर फिल्म ‘नायक द रियल हीरो’ साल 2001 में रिलीज हुई थी. 23 साल पहले इस फिल्म ने पूरे देश में हंगामा मचा दिया था. जहां एक दिन का CM बनकर अनिल कपूर ने लोगों का खूब दिल जीता तो वहीं अमरीश पुरी ने भी अपनी लाजवाब एक्टिंग से फैन्स को इम्प्रेस किया. हालांकि, आपको जानकर हैरानी होगी कि यह फिल्म जब सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो लोगों ने इसे कुछ खास प्यार नहीं दिया. यानी अनिल कपूर की ‘नायक’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी.

टीवी पर हिट रही ‘नायक’

अनिल कपूर की ‘नायक’ जब रिलीज हुई तब सिनेमाघरों में इसे देखने कोई नहीं गया. फिर जब यही फिल्म टीवी पर आई तो लोगों ने खूब प्यार दिया. हर उम्र के लोगों ने इस फिल्म को खूब सराहा. वैसे आपको बता दें कि एस शंकर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म के लिए अनिल कपूर पहली पसंद नहीं थे बल्कि मेकर्स ‘नायक’ में शाहरुख खान को कास्ट करना चाहते थे. शाहरुख को भी फिल्म का तमिल वर्जन काफी पसंद आया इसलिए उन्होंने सिर्फ 1 रुपया साइनिंग अमाउंट लेकर इसे साइन कर लिया था. हालांकि, उन्हें CM वाले कॉन्सेप्ट को लेकर कन्फ्यूजन थी. उन्हें लगा कि यह साउथ में चल गया इसका मतलब यह नहीं है कि बॉलीवुड में भी फिट हो जाएगा. दूसरी तरफ S. Shankar कहानी में कोई बदलाव नहीं करना चाहते थे. यही वजह है कि बाद में यह फिल्म अनिल कपूर की झोली में आकर गिरी.

इस फिल्म का रीमेक है नायक

अनिल कपूर ने ‘नायक’ फिल्म में एक दिन का CM बनकर खूब रंग जमाया. आपको बता दें कि यह फिल्म साल 1999 में रिलीज हुई तमिल फिल्म ‘मुधलवम’ का ऑफिशियल हिंदी रीमेक थी. इस फिल्म को भी एस शंकर ने ही डायरेक्ट किया था. मनीषा कोइराला, अर्जुन और रघुवरन जैसे स्टार्स ने ‘मुधलवन’ में लीड रोल निभाया था. ‘मुधलवम’ साल 1999 में दीवाली के मौके पर रिलीज हुई और उस साल दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्म बनी. आपको बता दें कि यह फिल्म 100 से भी ज्यादा दिनों तक सिनेमाघरों में चली थी. वहीं, दूसरी तरफ अनिल कपूर की ‘नायक’ बॉक्स ऑफिस पर तो खास कमाल नहीं दिखा पाई लेकिन टीवी पर आकर यह पूरी तरह से छा गई.

यह भी पढ़ेंः Shabana Azmi की यह 5 फिल्में जो साबित करती हैं कि वह बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन एक्ट्रेसेस में से एक हैं

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Times News. All Right Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00