बल्लेबाजी करते हुए ऋषभ पंत ने क्यों कि बांग्लादेश की कप्तानी?
भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया.
भारत और बांग्लादेश
पहले टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया ने 280 रनों के अंतर से बांग्लादेश को धूल चटा दी और इस मुकाबलें में ऋषभ पंत का अहम योगदान रहा.
भारत ने जीता मैच
पंत ने दूसरी पारी में 128 गेंदों का सामना करने के बाद 109 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 13 चौके और 4 छक्के भी जड़े.
पंत का शतक
शतकीय पारी खेलने के दौरा पंत एक मौके पर बांग्लादेश की कप्तानी भी करते हुए दिखे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वीडियो वायरल
पंत ने गेंदबाज से कहा कि एक फिल्डर इधर आएगा क्योंकि यहां पर एक कम है.
पंत ने की कप्तानी
इस घटना को लेकर ऋषभ ने कहा कि मुझे लगता है कि मैं जहां भी हूं बस मेरा उद्देश्य क्रिकेट में सुधार होना चाहिए.
खेल में होना चाहिए सुधार
पंत ने आगे कहा कि मैं बस दूसरी टीम की मदद कर रहा था, जिसमें मैंने कहा कि यहां एक फिल्डर है तो आप तैनात कर सकते हैं. यह अद्भुत था.
मैं मदद कर रहा था