'मैं हरभजन सिंह का रिप्लेस बनने आया था', जानें ऐसा क्यों बोले रविचंद्रन अश्विन!
बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 280 रनों जीतकर टीम इंडिया ने 1-0 से बढ़त बना ली है.
280 रनों से जीता भारत
113 रनों की पारी और 6 विकेट लेने के बाद इस मुकाबले में आर अश्विन को मैन ऑफ द मैच के लिए चुना गया.
मैन ऑफ द मैच
मुकाबला खत्म होने के बाद अश्विन ने कहा कि मेरी गेंदबाजी के रूप में पहचान बनी है, हालांकि बल्लेबाजी मेरे लिए लाजमी है.
गेंदबाजी मेरी पहचान
उन्होंने कहा कि मैं इस बात पर टिप्पणी नहीं कर सकता हूं कि मैंने इस मैच में कितना प्रभाव छोड़ा है, मेरे पास बहुत जिम्मेदारी है.
कितना प्रभाव छोड़ा
वहीं, टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर को लेकर अश्विन ने बताया कि मैं हरभजन सिंह रिप्लेस करने आया था, क्योंकि मैं जूनियर क्रिकेट में उनका एक्शन कॉपी करता था.
हरभजन सिंह
अश्विन ने कहा कि बहुत लोगों को इस बात का संदेह रहता है कि क्या मैं लाल गेंदबाजी बॉलिंग कर पाऊंगा, क्योंकि मैं IPL से आया हूं. लेकिन बहुत लोगों ने मेरी मदद की.
मैं IPL से आया हूं
आपको बताते चले कि अश्विन ने साल 2011 में टेस्ट डेब्यू किया था, जबकि हरभजन ने उनके बाद 5 ही टेस्ट मैच खेले थे और उनका आखिरी टेस्ट मैच 2015 में रहा था.