130
सीएम सोरेन से ईडी झारखंड में हुए कथित भूमि घोटाले मामले में पूछताछ की है इसके मद्देनजर सीएम आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी । ईडी के अधिकारी भूमि घोटाले मामले में सीएम सोरेन से पूछताछ करने के लिए 20 जनवरी यानी आज सीएम आवास पहुंचे । रांची के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि पूछताछ से पहले 1,000 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए थे । साथ ही 3 लेयर सुरक्षा व्यवस्था की गई थी ।
एक अधिकारी ने बताया कि झारखंड मुक्ति मोर्चा और कई आदिवासी संगठनों के प्रदर्शन को देखते हुए जांच एजेंसी ने मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर उन्हें मुख्यमंत्री से पूछताछ के दौरान सुरक्षा चाक चौबंद करने को कहा था।