Haryana Election 2024 : हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. फरीदाबाद से उम्मीदवार प्रवेश मेहता ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया और BJP में शामिल हो गए.
Haryana Election 2024 : हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. फरीदाबाद से उम्मीदवार प्रवेश मेहता ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया और BJP में शामिल हो गए. केंद्रीय मंत्री और फरीदाबाद से सांसद कृष्ण पाल गुर्जर और हरियाणा BJP के वरिष्ठ नेता विपुल गोयल की मौजूदगी में उन्होंने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया.
विपुल गोयल ने किया प्रवेश मेहता का स्वागत
विपुल गोयल ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि ‘मैं प्रवेश मेहता का BJP परिवार में हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करता हूं. आपके आने से फरीदाबाद में भारतीय जनता पार्टी को मजबूती मिलेगी. जनता जनार्दन का BJP के प्रति प्यार, विश्वास और उत्साह से स्पष्ट है कि फरीदाबाद से ऐतिहासिक विजय का शंखनाद होगा और भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में तीसरी बार सरकार बनाएगी. आप सभी के जोश,जुनून और उत्साह से तय है कि फरीदाबाद में ऐतिहासिक मतों से कमल खिल रहा है और प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की तीसरी बार सरकार बनने जा रही है.’
सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही AAP
बता दें कि कांग्रेस से गठबंधन नहीं होने के बाद AAP सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही है. फरीदाबाद सीट से पार्टी ने प्रवेश मेहता को टिकट दिया था, लेकिन उन्होंने BJP का दामन थाम लिया. विपुल गोयल ने कहा कि प्रवेश मेहता के BJP में आने से फरीदाबाद में भगवा संगठन को मजबूती मिलेगी.
कौन हैं प्रवेश मेहता ?
प्रवेश मेहता करीब दो दशकों तक BJP का ही हिस्सा थे, लेकिन 2014 में जब उन्हें टिकट नहीं मिला तो उन्होंने BJP से इस्तीफा दे दिया और इनेलो में शामिल हो गए. उन्होंने चुनाव भी लड़ा लेकिन वो हार गए. इसके बाद साल 2023 में प्रवेश मेहता आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. बता दें कि प्रवेश मेहता पेशे से बिजनेसमैन हैं.
यह भी पढ़ें : J&K के कठुआ में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक पुलिस हेड कांस्टेबल की मौत