Bijapur IED Blast: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने IED विस्फोट की घटना को अंजाम दिया है. इससे पांच सुरक्षाकर्मी घायल हो गए हैं.
29 September, 2024
Bijapur IED Blast: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बीजापुर (Bijapur) में नक्सलियों ने IED विस्फोट की घटना को अंजाम दिया है. नक्सलियों की ओर से लगाए गए आईईडी (IED) में विस्फोट से पांच सुरक्षाकर्मी घायल हो गए हैं. सभी घायल सुरक्षाकर्मियों को इलाज के लिए बीजापुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के अधिकारी ने बताया कि IED विस्फोट की यह घटना तारेम पुलिस थाना इलाके में हुई.
IED ब्लास्ट कब हुआ
आईईडी विस्फोट की घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना तब हुई जब सुरक्षाकर्मियों की यूनिट इलाके में चिन्नेगेलुर CRPF कैंप से विस्फोट को हटाने के लिए निकला था. तभी IED का पता लगाने और उन्हें नष्ट करने के अभियान के दौरान जवानों ने विस्फोटक से जुड़ा एक तार देखा. अधिकारी ने बताया कि जब वे तार से जुड़े बम की तलाश कर रहे थे तभी विस्फोट हुआ, जिसमें पांच सुरक्षाकर्मी घायल हो गए.
हालत खतरे से बाहर
IED विस्फोट की घटना में घायल हुए जवानों का इलाज बीजापुर के जिला अस्पताल में किया जा रहा है. फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर है. इससे पहले जुलाई में बीजापुर के जंगलों में माओवादी विरोधी अभियान के दौरान IED विस्फोट हुआ था. तब इस घटना में दो सुरक्षाकर्मियों की जान चली गई थी.
यह भी पढ़ें: J&K के कठुआ में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक पुलिस हेड कांस्टेबल की मौत