Dengue Vaccine in India : हर साल मॉनसून के समय डेंगू के हजारों की संख्या में मरीज अस्पताल में भर्ती होते हैं, इनमें से कई लोगों की मौत भी हो जाती है. इसी बीच एक राहत भरी खबर सामने आ रही है
01 October, 2024
Dengue Vaccine in India : भारत में मॉनसून सीजन के दौरान डेंगू (Dengue) का आतंक फैलने लग जाता है और लगातार अस्पतालों से मरीजों की संख्या बढ़ने की खबरें सामने आती हैं. लेकिन अब मॉनसून सीजन में डेंगू से डरने की जरुरत नहीं है. बताया जा रहा है कि डेंगू के लिए बनाई जा रही वैक्सीन का ट्रायल तीसरे फेज में है. अगर परिणाम सफल रहते हैं तो वैक्सीन की डोज से कोरोना की तरह डेंगू को भी दूर भगाने में मदद मिलेगी. डेंगू कई बार इतना खतरनाक स्तर क पहुंच जाता है कि लोगों की मौत का कारण बन जाता है.
दिल्ली में दो जगह पर होगा ट्रायल
पैनेशिया बायोटेक और इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के द्वारा बनाई जा रही डेंगू की वैक्सीन का तीसरा फेज का ह्यूमन ट्रायल पूरे देशभर में किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि वैक्सीन ट्रायल के लिए देशभर में 19 सेंटर बनाए गए हैं, जहां पर युवाओं को यह वैक्सीन लगाई जाएगी और उसके नतीजों को रिकॉर्ड किया जाएगा. बता दें कि दिल्ली में इसके ट्रायल के लिए अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज और RML हॉस्पिटल को चुना गया है.
डेंगू से हर साल होती हैं कई मौत
खबर के अनुसार, इन दोनों संस्थानों में 545 लोगों को वैक्सीन की डोज दी जाएगी. इसके अलावा देशभर के अन्य सेंटरों पर इतने ही लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. RML अस्पताल में वैक्सीन की शुरुआत 27 सितंबर, 2024 से कर दी गई है. आपको बताते चलें कि डेंगू से हर वर्ष कई लोगों की मौत दर्ज की जाती है ऐसे में अगर इसका ट्रायल खत्म होने के बाद वैक्सीन लोगों को जल्द बाजार में मिलती है तो डेंगू से आम लोगों को जल्द राहत मिलेगी. साथ ही अगर यह ट्रायल सफल होता है तो भारत में डेंगू की बीमारी से बचाव के लिए मील का पत्थर साबित होगा.
यह भी पढ़ें- Farmers Protest: देशभर में कब ट्रेनें रोकेंगे किसान, परेशानी से बचने के लिए नोट करें डेट और टाइमिंग