Haryana Elections: कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि BJP का सबका विकास-सबका विश्वास का नारा खोखला है.
6 October, 2024
Haryana Elections: कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा (Selja Kumari) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और BJP की विचारधारा अलग-अलग है. कांग्रेस नेता कुमारी सैलजा ने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा सबका साथ, सबका विकास जैसे खोखले नारों के बजाय लोगों को जोड़ने की है. कुमारी सैलजा ने कहा कि इस बार हरियाणा में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल में साफ दिखाई दे रहा है कि BJP हरियाणा में बुरी तरह से हार रही है.
कांग्रेस की विचारधारा सबको जोड़ना
कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि हमारी पार्टी की यही प्रायोरिटी है कि हमको यूथ की ओर देखना है. हमें गरीब से गरीब की ओर देखना है. हमें हर वर्ग को यह महसूस कराना है कि कांग्रेस पार्टी आपकी है. आप सभी कांग्रेस परिवार का हिस्सा हो. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का मतलब है हमारी विचारधारा, जो सबको जोड़ती है. कुमारी सैलजा ने कहा कि BJP ने हरियाणा में न तो किसी का साथ लिया न किसी का विकास किया. उन्होंने कहा कि सही मायने में छत्तीस बिरादरी को लगना चाहिए कि ये हमारी सरकार है. छत्तीस बिरादरी के लिए काम होना चाहिए. समस्त हरियाणा के लिए काम होना चाहिए.
8 अक्टूबर को होगी मतों की गिनती
बता दें कि हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव खत्म हो गया है. 8 अक्टूबर को मतों की गिनती होगी. इसी दिन इसके नतीजे घोषित किए जाएंगे. इस बार विधानसभा चुनाव में 60 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ है.
यह भी पढ़ें: हरियाणा में इस बार कौन बनेगा मुख्यमंत्री? पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कर दिया खुलासा