Haryana Assembly Election Results 2024: गन्नौर से देवेंद्र कादयान, बहादुरगढ़ से राजेश जून और हिसार सावित्री जिंदल ने BJP को अपना समर्थन दे दिया है.
Haryana Assembly Election Results 2024: हरियाणा में मंगलवार को चुनाव के नतीजे जारी हुए. नतीजों में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) को स्पष्ट बहुमत मिल गया है.
राज्य में BJP ने एग्जिट पोल के आंकड़ों के विपरित 48 सीटों पर जीत कर सभी को हैरान कर दिया. अब इस संख्या में फिर से इजाफा हो गया है.
तीन निर्दलीय विधायकों ने BJP को समर्थन देने का एलान कर दिया है. ऐसे में BJP का हरियाणा में 51 सीट पर कब्जा हो जाएगा.
बहादुरगढ़-गन्नौर के विधायकों ने दिया समर्थन
जानकारी के मुताबिक, गन्नौर से देवेंद्र कादयान और बहादुरगढ़ से राजेश जून भारतीय जनता पार्टी को समर्थन दे दिया. इसके साथ ही जिंदल समूह की चेयरपर्सन और BJP सांसद नवीन जिंदल की मां सावित्री जिंदल (Savitri Jindal) ने भी BJP को समर्थन दे दिया.
हरियाणा के BJP अध्यक्ष मोहन लाल बडोली ने कहा कि यह हरियाणा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों की जीत है. यह हरियाणा की 36 बिरादरियों और लाखों BJP कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत की जीत है. 48 भाजपा उम्मीदवार जीते हैं और तीन निर्दलीय उम्मीदवार भी जीते हैं.
उन्होंने बताया कि गन्नौर से निर्दलीय विधायक देवेंद्र कादयान और बहादुरगढ़ से निर्दलीय विधायक राजेश जून ने हरियाणा में बनने वाली BJP सरकार को समर्थन देने का फैसला किया है. वहीं, हिसार से विधायक सावित्री जिंदल ने भी कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ हैं.
यह भी पढ़ें: जाट वोट, नायब सैनी और गोलबंदी; जानें 5 कारण जो Haryana में BJP के लिए बने जीत का कारण
कांग्रेस उम्मीदवार को हराकर बनी हैं विधायक
बता दें कि देश की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल स्टील और बिजली समूह ओपी जिंदल ग्रुप की अध्यक्ष हैं. उनके बेटे नवीन जिंदल वर्तमान में कुरुक्षेत्र से BJP सांसद हैं.
लोकसभा चुनाव से ठीक पहले नवीन जिंदल कांग्रेस छोड़कर BJP में शामिल हो गए थे. इसके बाद BJP ने उन्हें कुरुक्षेत्र सीट से मैदान में उतारा, जहां से वह पहले भी दो बार सांसद रह चुके हैं.
कुछ दिनों बाद ही उनकी मां सावित्री जिंदल भी हिसार में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की मौजूदगी में BJP में शामिल हो गई.
चुनाव से पहले ही टिकट न मिलने पर उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने का फैसला किया और आखिरी दिन नामांकन दाखिल किया और निर्दलीय चुनाव लड़ते हुए उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार राम निवास राणा को हरा दिया.
यह भी पढ़ें: पुलिस के सामने BJP विधायक Yogesh Verma को पीटा, सामने आया हैरान करने वाला वीडियो