131
Ratan Tata Life Facts: भारत के सबसे बड़े उद्योगपति रतन टाटा का बुधवार देर रात को निधन हो गया.
Ratan Tata Life Facts: भारत के सबसे बड़े उद्योगपति रतन टाटा का बुधवार देर रात को निधन हो गया. पिछले कई दिनों से रतन टाटा बीमार चल रहे थे. उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित कई दिग्गजों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है. आइए जानते हैं उनके जीवन से जुड़ी कुछ अहम बातें…
रतन टाटा के बारे में 10 महत्वपूर्ण तथ्य
- रतन नवल टाटा, टाटा समूह की स्थापक जमशेदजी टाटा के दत्तक परपोते थे. उनका जन्म 28 दिसंबर 1937 को मुंबई में हुआ था.
- रतन टाटा का टाटा परिवार से खून का रिश्ता नहीं था. उनके पिता नवल टाटा और उनकी पत्नी ने उन्हें गोद लिया था.
- 1948 में रतन टाटा के माता-पिता अलग हो गए थे, जिसके बाद उनकी दादी नवाजबाई टाटा ने उनका पालन-पोषण किया. रतन टाटा की शादी को लेकर कई बार चर्चे हुए, लेकिन उन्होंने कभी शादी नहीं की.
- न्यूयार्क के कार्नेल विश्वविद्यालय से आर्किटेक्चर में स्नातक की डिग्री लेने के बाद रतन टाटा ने साल 1961 में टाटा स्टील से अपने करियर की शुरुआत की थी.
- जब रतन टाटा ने टाटा समूह को ज्वाइन किया था, तो उस समय कंपनी का कुल कारोबार 10000 करोड़ था और पिछले वित्त वर्ष में टाटा समूह का राजस्व 379675 करोड़ रुपये रहा.
- रतन टाटा ने 2009 में दुनिया की सबसे सस्ती कार बनाकर आम आदमी के कार का सपना पूरा किया था. उन्होंने 1 लाख रुपये की कीमत वाली टाटा नैनो लॉन्च की थी.
- रतन टाटा ने टेटली, जगुआर, लौंड रोवर और कोरस जैसे कंपनियों का टाटा समूह में अधिग्रहण किया था.
- एक इंटरव्यू में रतन टाटा ने बताया था कि लॉस एंजिल्स में काम करते समय उन्हें प्यार हो गया था, लेकिन फिर 1962 भारत-चीन के बीच चल रहे युद्ध के कारण लड़की के माता-पिता ने शादी से इन्कार कर दिया. लड़की के माता-पिता नहीं चाहते थे कि वो भारत जाए.
- रतन टाटा को साल 2000 में पद्मभूषण से और 2008 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था.
- अभी टाटा ग्रुप की कमान एन चंद्रशेखरन के हाथों में है.एन चंद्रशेखरन ने 2017 में टाटा संस के चेयरमैन का पदभार संभाला था. बता दें कि इससे पहले वो टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर भी रह चुके हैं.
यह भी पढ़ें : Ratan Tata Death Live: देश ने खो दिया अनमोल रत्न, पढ़िए रतन टाटा के निधन से जुड़ी हर अपडेट