24 Jan 2024
अहमदाबाद में गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र कार्यालय का बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने कार्यकर्ताओं और नेताओं को संबोधित किया। इस दौरान नड्डा ने कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग केवल जाति जनगणना के नाम पर वोट हासिल करना चाहते हैं। इन्हें जातियों के कल्याण की कोई परवाह नहीं है।
इसके साथ ही जेपी नड्डा ने इस मौके पर पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने GYAN (गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति) की हमेशा बात की है और उनके लिए सिर्फ यहीं 4 जातियां हैं, जिनके कल्याण की बात पीएम मोदी हमेशा करते हैं।
आयुष्मान भारत योजना का किया जिक्र
जे.पी नड्डा ने आगे आयुष्मान भारत योजना का जिक्र करते हुए कहा कि इस योजना के अंतर्गत अब लगभग 50 करोड़ लोग आते हैं। जिसमें लाभार्थियों को उनकी आय के आधार पर सालाना 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलता है, न कि उनकी जाति के नाम पर।देश की राजनीति की परिभाषा और संस्कृति बदलने का श्रेय जे. पी नड्डा ने पीएम मोदी को देते हुए कहा कि उन्होंने जवाबदेही और विश्वसनीयता की राजनीति शुरू की है और इसीलिए अब केवल प्रदर्शन के आधार पर वोट मांगे जाते हैं।