24 January 2024
आज बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की 100वीं जयंती पर पीएम मोदी ने उन्हें याद किया। पीएम ने कर्पूरी ठाकुर पर एक खास लेख लिखकर उन्हें याद किया। पीएम ने उनके बेटे रामनाथ ठाकुर को फोन कर बधाई भी दी।
पीएम के लेख की खास बातें
पीएम ने कर्पूरी ठाकुर को जननायक के रूप में याद करते हुए अपने लेख में लिखा कि, हमारे जीवन पर कई लोगों के व्यक्तित्व का असर पड़ता है, जिन लोगों से हम मिलते हैं, जिनके साथ हम रहते हैं, जाहिर है उनकी बातों का असर भी हम पर पड़ता है, लेकिन कुछ लोगों के बारे में सुनकर ही आप उनसे प्रभावित हो जाते हैं, मेरे लिए ऐसे ही रहे हैं कर्पूरी जी।
एक किस्सा सुनाते हुए पीएम ने लिखा, उनके सीएम रहते बिहार में ये फैसला लिया गया, कि राज्य के नेताओं के लिए एक कॉलोनी बनेगी, लेकिन उन्होंने अपने लिए कोई जमीन नहीं ली। जब भी उनसे पूछा जाता कि आप जमीन क्यों नहीं ले रहे हैं, तो विनम्रता से हाथ जोड़ लेते। जब वो बिहार के सीएम बने थे, उस वक्त जनता पार्टी के नेता जेपी के जन्मदिन के लिए कई नेता पटना पहुंचे। सब एक हॉल में इक्कठा हुए, उसमें शामिल मुख्यमंत्री कर्पूरी जी का कुर्ता फटा हुआ था, ऐसे में चंद्रशेखर जी ने लोगों से कुछ पैसे दान करने की अपील की, ताकि कर्पूरी जी नया कुर्ता खरीद सकें, कर्पूरी जी ने पैसे तो ले लिए, लेकिन उसे मुख्यमंत्री राहत कोष में दान कर दिया, अफसोस हमने उन्हें तब खोया, जब देश को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी। आज भले ही वे हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन हमारे दिलों में हमेशा रहेंगे।
आपको बता दें कि हाल ही में भारत सरकार ने कर्पूरी ठाकुर को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किए जाने की ऐलान किया था।