131
24 January 2024
डीजीसीए ने एयर इंडिया के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए उस पर 1.10 करोड़ रुपये का फाइन लगाया है। डीजीसीए ने एयर इंडिया पर कुछ लंबे रास्तों पर चलने वाली फ्लाइट्स पर सुरक्षा मानकों के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए ये जुर्माना लगाया। डीजीसीए के मुताबिक, पूर्व सीनियर पायलट की शिकायत के बाद इसकी जांच की गई। जांच में पाया गया कि फ्लाइट्स में सुरक्षा मानको का उल्लंघन किया जा रहा है। एयर इंडिया ने यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान नहीं रखा। जिसके बाद डीजीसीए ने एयर इंडिया पर कार्रवाई करते हुए ये कदम उठाया।