Mumbai News: एकनाथ शिंदे सरकार ने मुंबई में प्रवेश करने वाले सभी 5 टोल नाको पर टोल हटा दिया है.
Mumbai News: महाराष्ट्र में कभी भी चुनाव की तारीखों की घोषणा हो सकती है. ऐसे में चुनाव से पहले एकनाथ शिंदे सरकार ने फैसला लेना शुरू कर दिया है, जिसका सिधा असर चुनाव पर पड़ सकता है. महाराष्ट्र सरकार ने अब लोगों को ऐसा तोहफा दिया है, जिससे वो खुशी में झूम उठेंगे. एकनाथ शिंदे सरकार ने मुंबई में प्रवेश करने वाले सभी 5 टोल नाकों पर टोल हटा दिया है.
कैबिनेट की बैठक में लिया गया फैसला
महाराष्ट्र कैबिनेट की सोमवार की सुबह को हुई बैठक में यह फैसला लिया गया है. महाराष्ट्र सरकार ने इसको लेकर एलान कर दिया है. कैबिनेट ने बैठक में फैसला लिया है कि मुंबई के अंदर आने वाले सभी टोल नाकों पर मंगलवार रात से छोटी और हल्के वाहनों पर अब कोई टोल नहीं देना होगा.
5 टोल नाके जहां पर नहीं लगेगा टोल टैक्स?
दहिसार टोल नाका
मुलुंद टोल नाका
वाशी टोल नाका
औरोली टोल नाका
तिनहाथ नाका
एक के बाद एक बड़े फैसले ले रही सरकार
चुनाव से पहले एक के बाद एक महाराष्ट्र सरकार एलान कर रही है. इससे पहले महाराष्ट्र सरकार ने लाडली बहना योजना की घोषणा की थी. इस योजना के तहत राज्य की महिलाओं को वित्तीय सहायता के रूप में हर महीने 1500 रुपये दिए जाएंगे. इतना ही नहीं ओबीसी को भी ध्यान में रखकर बड़ा फैसला लिया गया है. महाराष्ट्र सरकार ने केंद्र सरकार से मांग की है कि ओबीसी में गैर-क्रीमी लेयर के लिए आय सीमा मौजूदा आठ लाख रुपये से बढ़ाकर 15 लाख रुपये सालाना कर दिया जाए.
यह भी पढ़ें : Air India की फ्लाइट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, दिल्ली में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग