National Kishore Kumar award: मशहूर निर्माता-निर्देशक राजकुमार हिरानी (Producer-Director Rajkumar Hirani) को मध्य प्रदेश सरकार का राष्ट्रीय किशोर कुमार अवॉर्ड मिला.
14 October, 2024
National Kishore Kumar award: बॉलीवुड के मशहूर निर्माता-निर्देशक राजकुमार हिरानी (Producer-Director Rajkumar Hirani) को मध्य प्रदेश सरकार का राष्ट्रीय किशोर कुमार अवॉर्ड (National Kishore Kumar award) मिला. यह अवार्ड 2023 के लिए दिया गया. राजकुमार हिरानी को रविवार को दिग्गज गायक के जन्मस्थान खंडवा में एक कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के जनजातीय कार्य और भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास मंत्री विजय शाह ने यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान किया.
इस अवसर पर आयोजित हुआ कार्यक्रम
कार्यक्रम दिग्गज की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित किया गया. बता दें कि गायक, संगीतकार और किशोर कुमार का 13 अक्टूबर, 1987 को मुंबई में उनका निधन हो गया था और उनका अंतिम संस्कार खंडवा में हुआ था. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, बॉलीवुड के चर्चित पटकथा लेखक, फिल्म निर्देशक और निर्माता राजकुमार हिरानी को 2023 के लिए मध्य प्रदेश सरकार के राष्ट्रीय किशोर कुमार पुरस्कार (National Kishore Kumar award) से सम्मानित किया गया.
वहीं, मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह (Madhya Pradesh minister Vijay Shah) ने किशोर कुमार की प्रशंसा की और अपने जन्मस्थान के प्रति दिग्गज के प्रेम को याद किया. इस अवसर पर राजकुमार हिरानी ने कहा कि किशोर कुमार उनके पसंदीदा गायक थे और ऐसे उत्कृष्ट व्यक्तित्व के नाम पर पुरस्कार दिए जाने पर उन्हें बहुत अच्छा लगा.
कई फिल्मों मे मनवाया प्रतिभा का लोहा
यहां पर बता दें कि मध्य प्रदेश राज्य के संस्कृति विभाग द्वारा स्थापित इस पुरस्कार में 5 लाख रुपये की नकद राशि दी जाती है और इसे वैकल्पिक रूप से पटकथा लेखन, निर्देशन और पार्श्व गायन के लिए दिया जाता है. किशोर कुमार से जुड़े सभी क्षेत्र हैं, निदेशक (संस्कृति) एनपी नामदेव ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि राजकुमार हिरानी देश के सबसे सफल फिल्म निर्माताओं में से एक हैं, जिन्होंने मुन्ना भाई एमबीबीएस (2003), लगे रहो मुन्ना भाई (2006) और थ्री इडियट्स (2009) जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाई हैं.
यह भी पढ़ें: MTV Roadies Season 20 में होने जा रही है Elvish Yadav की एंट्री, रणविजय सिंह करेंगे वापसी