25 Jan 2024
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने एक कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि, “चुनावी प्रक्रिया में आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल दुनिया के सभी लोकतंत्रों के लिए एक उदाहरण है।” साथ ही उन्होंने ये भी उम्मीद जताई कि, आने वाले समय में इसका इस्तेमाल किया जाएगा। राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि, “पिछले 75 सालों में चुनाव प्राधिकरण ने 17 लोकसभा चुनाव और 400 से ज्यादा विधानसभा चुनाव आयोजित किए हैं। लोकसभा चुनाव कराने के काम को दुनिया का सबसे बड़ा अभ्यास उन्होंने बताया है। राष्ट्रपति ने कहा कि लोगों ने 12 लाख से ज्यादा मतदान केंद्रों पर मतदान किया है।
पीएम मोदी ने भी दी बधाई
पीएम मोदी ने आज 5 हजार जगहों पर फ्रेश वोटर्स से संवाद किया । पीएम मोदी ने संवाद से पहले देशवासियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की बधाई भी दी। साथ ही कहा कि देश के लोकतंत्र के जश्न को मनाने का आज मौका है । उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते लिखा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आप सभी को बधाई । ये हमारे लिए एक ऐसा अवसर है जब हम लोकतंत्र के जश्न को मनाते हैं । आपके ही कंधो पर भारत को विकास की राह पर ले जाने की जिम्मेदारी है।